ETV Bharat / sports

CWG 2022: Medal Tally में चौथे स्थान पर भारत, 22 गोल्ड के साथ देश के नाम 61 मेडल

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 10:59 PM IST

बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए. इनमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती और वेटलिफ्टिंग से आए हैं. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 पदक दिलाए हैं और वेटलिफ्टर्स ने 10 मेडल झोली में डाले हैं. बॉक्सिंग में भी भारत को सात पदक मिले हैं. वहीं, बैडमिंटन में भारत को 3 गोल्ड मेडल मिले हैं.

Commonwealth Games  Commonwealth Games 2022  India's journey in Commonwealth Games  CWG 2022  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  Commonwealth Games 2022 Highlights  Medal Tally CWG 2022  cwg 2022 schedule  Gold Medal
Commonwealth Games Commonwealth Games 2022 India's journey in Commonwealth Games CWG 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 Commonwealth Games 2022 Highlights Medal Tally CWG 2022 cwg 2022 schedule Gold Medal

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टैली में भारत चौथे स्थान पर रहा. भारत ने इस बार कुल कुल 61 पदक अपने नाम किए. इनमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 177 पदक 66 गोल्ड, 57 सिल्वर, 54 ब्रॉन्ज जीतकर पहला स्थान हासिल किया. वहीं, 172 मेडल के साथ इंग्लैंड दूसरे और 92 मेडल के साथ कनाडा तीसरे स्थान पर रहा.

कॉमनवेल्थ गेम्स के आज यानी सोमवार को आखिरी दिन भारत को अपना आखिरी मेडल मेंस हॉकी टीम ने दिलाया. हालांकि, मेंस हॉकी टीम आज गोल्ड मेडल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों एकतरफा गेम में 7-0 से हार गई और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वहीं, भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में आखिरी गोल्ड टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल ने दिलाया. उन्होंने मेंस सिंगल टेबल टेनिस मुकाबले मेंलियाम पिचफोर्ड (11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8) से हराया.

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने गोल्ड जीत लिया. उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी को शिकस्त दी. लक्ष्य सेन ने जी योंग के खिलाफ 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की. वहीं, भारतीय बैडमिंडन स्टार पीवी सिंधु ने अपनी उपलब्धियों में एक और बड़ा मुकाम शामिल कर लिया है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन के महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीत लिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल्स इवेंट में यह उनका पहला गोल्ड मेडल है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: आइए मिलवाते हैं भारत के सभी स्वर्ण पदक विजेताओं से...

28 जुलाई को कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन हुआ और 29 जुलाई से एथलीट्स के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई. हालांकि, खेलों के पहले दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला, लेकिन दूसरे दिन संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग में रजत पजक जीतकर भारत के लिए बर्मिंघम में पहला पदक जीता. उसके बाद शाम होते-होते मीराबाई चानू ने गोल्ड जीतकर देश को पहले स्वर्ण दिलाया. पहले दिन भारत ने तीन पदक जीते, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल था. उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और खेलों में 61 मेडल जीत कर गोल्ड कोस्ट में जीते गए पदकों की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम का आखिरी पदक भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता.

अब तक गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलिट्स

  • वेटलिफ्टिंग- मीराबाई चानू
  • वेटलिफ्टिंग- जेरेमी लालरिननुंगा
  • वेटलिफ्टिंग- अचिंता शेउली
  • लॉन बॉल्स वूमेंस फोर
  • टेबल टेनिस मेंस टीम
  • पैरा पॉवरलेफ्टिंग- सुधीर
  • रेसलिंग- बजरंग पुनिया
  • रेसलिंग- साक्षी मलिक
  • रेसलिंग- दीपक पूनिया
  • रेसलिंग- रवि कुमार दहिया
  • विनेश फोगाट
  • नवीन मलिक
  • पैरा टेबल टेनिस- भाविना पटेल
  • मुक्केबाजी- नीतू घनघस
  • मुक्केबाजी- अमित पंघल
  • मुक्केबाज़ी- नीकहत जरीन
  • ट्रीपल जंप- अल्ढोस पॉल
  • टेबल टेनिस- अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला
  • बैडमिंटन- पीवी सिंधु
  • बैडमिंनट- लक्ष्य सेन
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम
  • टेबल टेनिस- अचंता शरत कमल
  • बैडमिंटन- सात्विक साईं राज रंकी रेड्डी - चिराग शेट्टी

सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलिट्स

  • वेटलिफ्टिंग- संकेत महादेव सरगर
  • वेटलिफ्टिंग- विंदियादेवी
  • जूडो- शूशिला लिकमाबल
  • वेटलिफ्टिंग- विकास ठाकुर
  • बैडमिंटन- मिक्स्ड टीम इवेंट
  • जूडो- तुलिका मान
  • एथलेटिक्स- मुरली श्रीशंकर
  • रेसलिंग- अंशु मलिक
  • एथलेटिक्स- प्रियंका गोस्वामी
  • एथलेटिक्स- अविनाश साबले
  • लॉन बॉल्स फोर मेन
  • ट्रिपल जंप- अब्दुल्ला अबुबकर
  • मुक्केबाजी- सागर अहलावत
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एथलिट्स

  • वेटलिफ्टिंग- गुरुराजा पुजारी
  • जूडो- विजय कुमार यादव
  • वेटलिफ्टिंग- हरजिंदर कौर
  • वेटलिफ्टिंग- लवप्रीत सिंह
  • स्क्वैश- सौरव घोषाल
  • वेटलिफ्टिंग- गुरदीप सिंह
  • एथलेटिक्स- तेजस्विन शंकर
  • रेसलिंग- दिव्या काकरान
  • रेसलिंग- मोहित ग्रेवाल
  • कुश्ती- पूजा गहलोत
  • कुश्ती- पूजा सिहाग
  • मुक्केबाजी- जैस्मीन लैंबोरिया
  • महिला हॉकी टीम
  • एथलेटिक्स- संदीप कुमार
  • एथलेटिक्स- अनू रानी
  • मुक्केबाजी- रोहित टोकस
  • पैरा टेबल टेनिस- सोनलबेल पटेल
  • कुश्ती- दीपक नेहरा
  • मुक्केबाजी- मोहम्मद हसम्मुदीन
  • टेबल टेनिस- सौरव घोषाल और दीपिका पल्लिकल
  • बैडमिंटन- किदांबी श्रीकांत
  • बैडमिंटन- गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली
  • बैडमिंटन- साथियान गणानाशेखरन
Last Updated :Aug 8, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.