ETV Bharat / sports

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया, रनों के लिहाज से टीम इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 7:36 PM IST

भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 227 रन से हरा दिया.

India vs Bangladesh Toss
मैच में टॉस करते दोनों कप्तान

चटगांव : भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 227 रन से जीत हासिल की. यह वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की बांग्लादेश के ऊपर अब तक की सबसे बड़ी जीत है. पिछला रिकॉर्ड 200 रन का था. भारत ने 2003 में ढाका में बांग्लादेश को इस अंतर से हराया था.

रनों के लिहाज से भारत की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 2007 में बरमूडा को 257 रन, साल 2008 में हांगकांग 256 रन और अब यह बांग्लादेश को 227 रन से हराया.

अंतिम वनडे में भारत ने बांग्लादेश के सामने 410 रन का लक्ष्य रखा था. भारत के लिए ईशान किशन ने 210 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली ने 113 रन की पारी खेली. इन दोनों ने 290 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए तस्किन अहमद, इबादत हुसैन, शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन को एक-एक विकेट मिला.

बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश को लगा नौवां झटका
बांग्लादेश को आठवां झटका शार्दुल ठाकुर ने दिया. उन्होंने 29वें ओवर की चौथी गेंद पर इबादत हुसैन एलबीडबल्यू आउट कर दिया. इबादत हुसैन 3 गेंद पर 0 रन बनाकर आउट हो गए.

बांग्लादेश को लगा आठवां झटका
बांग्लादेश को आठवां झटका शार्दुल ठाकुर ने दिया. उन्होंने 29वें ओवर की पहली गेंद पर मेहदी हसन मिराज को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया. मेहदी हसन मिराज 5 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए.

बांग्लादेश को लगा सातवां झटका
बांग्लादेश को सातवां झटका शार्दुल ठाकुर ने दिया. उन्होंने 27वें ओवर की चौथी गेंद पर अफीफ हुसैन को उमरान मालिक के हाथों कैच कराया. अफीफ हुसैन 12 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए.

बांग्लादेश को लगा छठा झटका
बांग्लादेश को छठा झटका वॉशिंगटन सुंदर ने दिया. उन्होंने 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर महमुदुल्लाह को एलबीडबल्यू आउट कर दिया. महमुदुल्लाह 26 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए.

बांग्लादेश को लगा पांचवां झटका
बांग्लादेश को पांचवां झटका कुलदीप यादव ने दिया. उन्होंने 22वें ओवर की छठी गेंद पर शाकिब अल हसन को बोल्ड कर दिया. शाकिब अल हसन 50 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हो गए.

मलिक आउट, बांग्लादेश को लगा चौथा झटका
बांग्लादेश को चौथा झटका उमरान मलिक ने दिया. उन्होंने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर यासिर अली को एलबीडब्ल्यू कर दिया. यासिर 30 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए.

रहीम आउट, बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका
भारत को तीसरी सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई. उन्होंने बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को आउट कर दिया. रहीम 13 गेंद पर सात रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए.

बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका
बांग्लादेश को दूसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया. उन्होंने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास को आउट किया. लिटन दास ने 26 गेंद पर 29 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए.

बांग्लादेश को लगा पहला झटका
बांग्लादेश को पहला झटका पांचवें ओवर की पहली गेंद पर लगा. अक्षर पटेल ने अनामुल हक को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया. अनामुल सात गेंद पर आठ रन ही बना सके.

भारत को आठवां झटका लगा
407 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा है. शार्दुल ठाकुर 5 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.

भारत को सातवां झटका लगा
407 रन के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा है. वॉशिंगटन सुंदर 27 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. शाकिब अल हसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. अक्षर ने अपनी पारी में चार चौका और एक छक्का लगाया.

भारत का छठा विकेट गिरा
390 रन के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. अक्षर पटेल 17 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. तस्किन अहमद ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. अक्षर ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया.

कोहली शतक लगाकर आउट
विराट कोहली भी शतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो चुके हैं. कोहली ने 91 गेंद पर 113 रन बनाए. उनकी इस पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल थे. शाकिब अल हसन ने उन्हें मेहदी अहस मिराज के हाथों कैच कराया. अब अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं. 344 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.

राहुल आउट, भारत का लगा चौथा झटका
344 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. लोकेश राहुल 10 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं. इबादत हसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. अब विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं.

भारत को लगा तीसरा झटका
320 रन के स्कोर पर भारत की तीसरा विकेट गिरा है. श्रेयस अय्यर तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं. इबादत हसन ने उन्हें लिटन दास के हाथों कैच कराया. श्रेयस ने आठ गेंद में तीन रन बनाए. अब विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं.

किशन ने लगाया दोहरा शतक, भारत का दूसरा विकेट गिरा
305 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. ईशान किशन 131 गेंद पर 210 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. ईशान किशन ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए. विराट कोहली के साथ उन्होंने 290 रन की साझेदारी की. तस्किन अहमद की गेंद पर लिटन दास ने किशन का कैच पकड़ा.

कोहली ने भी अर्धशतक बनाकर इशान का अच्छा साथ दिया है.

इशान किशन ने 85 गेंदों पर शानदार शतक बनाने के बाद विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 200 रनों से अधिक की साझेदारी कर चुके हैं.

शिखर धवन फिर हो गए फेल
आज भी भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फेल साबित हुए. उनको बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने 3 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू कर दिया. हालांकि अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया था, लेकिन बांग्लादेश के रिव्यू पर इन्हें आउट करार दिया गया.

इसके पहले भारत व बांग्लादेश के बीच खेल जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर एक बार फिर से भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यौता दिया है. पिच पर घास का हवाला देते हुए टीम में दो बदलाव भी किए हैं. नसुम की जगह तस्कीन और शंटो की जगह यासिर अली को शामिल किया है. वहीं केएल राहुल ने भी बताया कि टीम इंडिया में इशान किशन और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.

India vs Bangladesh Toss
मैच में टॉस करते दोनों कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अपने पहले दो मैच नजदीकी व कांटेदार मुकाबले में हार कर यह सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. अब ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में आज खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया आखिरी मैच जीतकर अपनी शाख बचाने की कोशिस करेगी. वहीं बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की श्रृंखला में पहला मैच एक विकेट से और दूसरा मैच 5 रन आखिरी गेंद पर जीतने से बेहतर और क्या हो सकता है. इस दौरान पहली बार कप्तान बने लिटन दास काफी भाग्यशाली दिख रहे हैं. वहीं उपकप्तान से कप्तान बने लोकेश राहुल से भी इसी तरह की उम्मीद लगायी जा रही है.

बांग्लादेश के लिए यह श्रृंखला काफी जोश देने वाली है. वह अपने घर में एकदिवसीय टीम के रूप में काफी अच्छा खेल दिखा रही है. इस दौरान 2018 से लेकर 2022 तक बीच वह कई सीरीज आसानी से जीत चुकी है. इस दौरान बांग्ला देश की टीम ने जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और श्रीलंका को हराया. अब टीम इंडिया को सीरीज में हराकर खुद को स्थापित कर लिया है कि बांग्लादेश को घर में हराना आसान नहीं होगा.

अगर बांग्लादेश की टीम शनिवार को तीसरे मैच में भी जीत हासिल करती है तो उसके लिए यादगार सीरीज हो जाएगी. वहीं टीम इंडिया क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया के लिए यह काम आसान नहीं होगा. कई घायल खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में केएल राहुल को एक बड़ी परीक्षा है.

Bangladesh win Series in Country
बांग्लादेश की जीत का आंकड़ा

फार्म में चल रहे शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के न होने से टीम की बल्लेबाजी अपनी छाप न छोड़ पायी है. विराट कोहली का पिछली सात वनडे पारियों में सर्वाधिक स्कोर 18 रन का है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में यदि टीम इंडिया जीतना है तो पारी की शुरुआत के साथ साथ पहले 4 बल्लेबाजों में से किसी को बड़ी पारी खेलनी होगी.

चटगांव में पिच एकदिवसीय मैचों की बल्लेबाजी के अनुकूल है. यहां एक सपाट पिच की संभावना है. शनिवार को मौसम साफ रहने और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें.. IND vs BAN : चोटों से परेशान भारतीय टीम का लक्ष्य बांग्लादेश को क्लीन स्वीप से रोकना

बांग्लादेश की टीम : 1 लिटन दास (कप्तान), 2 अनामुल हक, 3 यासिर अली, 4 शाकिब अल हसन, 5 मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), 6 महमूदुल्लाह, 7 अफिफ हुसैन, 8 मेहदी हसन मिराज, 9 तस्कीन, 10 मुस्तफिजुर रहमान, 11 एबादत हुसैन.

भारत की टीम : 1 शिखर धवन, 2 इशान किशन, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), 6 वाशिंगटन सुंदर, 7 अक्षर पटेल, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद सिराज, 11 उमरान मलिक.

Last Updated :Dec 10, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.