ETV Bharat / sitara

'प्रेग्नेंसी बाइबल बुक' में इस वजह से करीना ने किया था 'सेक्स लाइफ' का जिक्र

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 4:11 PM IST

करीना कपूर खान ने 'प्रेग्नेंसी बाइबल' के नाम किताब लॉन्च किया था. इस किताब में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में खुलासा किया था. वही, अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने बुक में सेक्स ड्राइव का जिक्र क्यों किया था. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

प्रेग्नेंसी बाइबल
प्रेग्नेंसी बाइबल

हैदराबाद: बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबल बुक काफी सुर्खियों में थी. इस बुक में करीना ने अपने बच्चों की प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में जिक्र किया था. वही, करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के दिनों में सेक्स ड्राइव के बारे में जिक्र किया था.

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक न्यूज समाचार को दिए इंटरव्यू में बताया कि क्यों जानबूझकर उन्होंने किताब में सेक्स ड्राइव के बारे में लिखा था. करीना कपूर ने कहा- कोई भी पैरों की सूजन, बेलचिंग, बालझड़ना, मूड स्विंग्स और सेक्सी फील करने के बारे में बात नहीं करता है.

करीना कपूर खान ( फोटो इंस्टा से)
करीना कपूर खान ( फोटो इंस्टा से)

ये ही एक कारण था कि मैंने अपनी किताब में सेक्स का जिक्र किया. करीना के मुताबिक हमारे देश की कई सारी महिलाएं इस बारे में बात करने से डरती हैं. जबकि इन चीजों के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए.

करीना कपूर ने इस किताब के लॉन्च के वक्त कहा था कि प्रेग्नेंसी के दिनों में पुरुषों को सेक्स को लेकर सपोर्टिव होना चाहिए. उन्हें अपनी पत्नी को फोर्स नहीं करना चाहिए. महिला की इच्छा का ध्यान रखना चाहिए. करीना ने ये भी कहा था कि पुरुषों को अपनी पत्नी पर खूबसूरत दिखने का दबाव नहीं डालना चाहिए. ना ही उन्हें कम आंकना चाहिए.

करीना कपूर खान ( फोटो इंस्टा से)
करीना कपूर खान ( फोटो इंस्टा से)

करीना कपूर ने बताया था कि उनकी प्रेग्नेंसी के वक्त सैफ अली खान ने उन्हें सपोर्ट किया और सेक्स में कम दिलचस्पी होने की बात को अच्छे से समझा था. करीना ने कहा था- 'लोगों को लगता है....जब आप प्रेग्नेंट होते हैं, उन्हें आपके मूड्स, इमोशंस, जज्बात का एहसास नहीं होता. जबकि ये बहुत जरूरी है. कभी कभी मुझे बहुत अच्छा और सेक्सी महसूस होता था, लगता था मैं इस बेली (बेबी बंप) में कितनी अच्छी लग रही हूं. मैं सैफ को ये बात बोलती थी तो वे कहते थे- तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो.

'पति का सपोर्ट‍िव होना बहुत मायने रखता है और पुरुषों को अपनी पत्नी पर ये प्रेशर नहीं देना चाह‍िए कि उन्हें प्रेग्नेंसी के समय सुंदर दिखना है या दूसरों से कम लगना है. ये प्रेशर नहीं होना चाह‍िए या सेक्स-लाइफ सुपर एक्ट‍िव हो ऐसा प्रेशर नहीं होना चाह‍िए.' 'प्रेग्नेंसी के दौरान मह‍िला की भावनाओं को प्रमुखता मिलनी चाह‍िए. 'वह समय और वह पल प्रेग्नेंट मह‍िला के मुताबिक होना चाह‍िए. अगर आपके पति उसे नहीं समझ पाते तो वे आपके बच्चे के पिता कैसे हो सकते हैं.'

ये भी पढ़ें : क्या 'तारक मेहता' की 'बबीता जी' और 'टप्पू' एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट

बता दें कि करीना कपूर खान दो बच्चों की मां है, उनके बड़े बेटे का नाम तैमूर और छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान है.एक्ट्रेस अपने दोनों बेटे के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थी.

ये भी पढ़ें : करीना कपूर के लिए मुसीबत बनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल', पुलिस में शिकायत दर्ज

गौतलब है कि करीना कपूर किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' के नाम पर ईसाई संगठन ने आपत्ति दर्ज कराई थी. महाराष्ट्र के बीड में एक ईसाई संगठन ने करीना समेत दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. संगठन ने आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस की किताब के नाम से उनके समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है.

Last Updated : Sep 10, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.