ETV Bharat / sitara

Year Ender 2021 : सलमान-रणवीर को पछाड़ अक्षय बने BOX OFFICE पर कमाई के 'BOSS'

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 7:00 PM IST

साल 2021 भी साल 2020 की तरह बॉलीवुड के लिए खास नहीं रहा. इस साल कुछ ही फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और वे भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई. इनमें से एक अक्षय कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की.

BOX OFFICE
बॉक्स ऑफिस

मुंबई : कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बॉलीवुड 2021 में भी परेशानियों का सामना करता रहा. इस साल केवल एक फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाई. अधिकतर फिल्में सिनेमाघर बंद होने के कारण ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर ही रिलीज हो सकीं. वहीं कुछ फिल्में जैसे-तैसे बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं, लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर पैसा बटोरने में कामयाब नहीं पाईं.

निर्देशक कबीर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘83’ एक साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिसमस के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज हुई, लेकिन समीक्षकों द्वारा फिल्म की सराहना किए जाने के बावजूद वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसका कारण कोरोना वायरस को माना जा रहा है, क्योंकि देशभर में कई जगहों पर सिनेमाघरों में पर ताला लगता जा रहा है.

Movie 83
फिल्म 83

अनुभवी वितरक एवं प्रदर्शक (डिस्ट्रीब्यूटर एंड एग्जिब्यूटर) राज बंसल के अनुसार, फिल्म ‘83’ ने तीन दिन में करीब 47 करोड़ रुपये की ही कमाई की, जो उम्मीदों से बेहद कम है.

राज बंसल ने कहा, 'फिल्म ‘83’ की कमाई काफी निराशाजनक रही, उसे इस तरह से पेश किया गया था कि वह इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, कमाई बिल्कुल भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थी'.

Sooryavanshi
सूर्यवंशी

इस साल बॉलीवुड में केवल एक ही फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छी कमाई कर पाई और लॉकडाउन के कारण आठ महीने से अधिक समय तक बंद रहे सिनेमाघरों में दर्शक जुटाने में कामयाब रही. यह फिल्म थी अक्षय कुमार अभिनीत ‘सूर्यवंशी’.

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवाली के मौके पर तीन हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और भारत में 195 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर 2021 की एकलौती बड़ी हिट साबित हुई.

Sooryavanshi
सूर्यवंशी

व्यापार पर्यवेक्षक हिमेश मांकड़ ने कहा, 'यह अविश्वसनीय था, लेकिन बॉलीवुड के लिए कुछ भी काम नहीं कर पाया, यह फिल्म उद्योग के लिए बेहद निराशाजनक वर्ष था'.

इस साल की शुरुआत की बात करें तो, जनवरी में ऋचा चड्ढा अभिनीत 'मैडम चीफ मिनिस्टर' और इसके बाद, मार्च में 'रूही' तथा 'मुंबई सागा' बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं.

इन फिल्मों ने मिलकर भारत में 40 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की, जिससे उद्योग में आशा की किरण जगी, लेकिन अप्रैल-मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण स्थिति और खराब हो गई.

Antim The Final Truth
अंतिम : द फाइनल ट्रुथ

जुलाई-अगस्त में संक्रमण के मामले कम होने पर अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' बड़े पेर्द पर रिलीज हुई, जिसने 35 करोड़ रुपये की कमाई की.

सूत्रों के अनुसार, इतनी कमाई भी फिल्म के लिए काफी थी, क्योंकि उस समय महाराष्ट्र में सिनेमाघर बंद थे. इसके बाद फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और ‘83’ से ही उम्मीदे थीं.

व्यापार के आंकड़ों के अनुसार, यश राज फिल्म्स की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’, और ‘सत्यमेव जयते 2’ ने 12 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जबकि सलमान खान अभिनीत 'अंतिम' ने 38 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

chandigarh kare aashiqui
चंडीगढ़ करे आशिकी

आयुष्मान खुराना की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, अब भी सिनेमाघरों में लगी है और उसके लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है.

बिहार के प्रदर्शक विशेक चौहान ने कहा, 'इसे कहने का कोई दूसरा तरीका नहीं है, लेकिन यह एक निराशाजनक साल रहा है, केवल ‘सूर्यवंशी’ ने अच्छी कमाई की, बाकी सभी 40 करोड़ रुपये से कम की ही कमाई कर पाईं'.

(भाषा)

Last Updated : Dec 29, 2021, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.