ETV Bharat / sitara

मिलिंद सोमन का 54 की उम्र में गजब कारनामा, यूजर बोला 'हाय हाय मुझे भी आपकी उम्र में करना है'

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 4:25 PM IST

अभिनेता मिलिंद सोमन ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा, 'सांस लीजिए, जब सबकुछ उल्टा दिख रहा हो तब भी' इसके साथ उन्होंने #upsidedown #handstand जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है. इस वीडियो पर मिलिंद के तमाम चाहने वाले कमेंट कर रहे हैं और अभिनेता से कई सवाल भी पूछ रहे हैं. मिलिंद ने भी प्रशंसकों के इन सवालों का जवाब दिया है.

मिलिंद सोमन का 54 की उम्र में गजब कारनामा
मिलिंद सोमन का 54 की उम्र में गजब कारनामा

हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन खासकर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अब मिलिंद ने एक बार फिर से 54 साल की उम्र में ऐसा कारनामा किया है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. मिलिंद ने अपना एक हैंडस्टेंड करते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसे देख उनके प्रशंसक भी हैरान हैं.

हाल ही में मिलिंद ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मिलिंद हैंडस्टेंड (हाथों के बल खड़े होना) करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ सेकंड्स के इस वीडियो ने मिलिंद के प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम हैडल के जरिए ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा, 'सांस लीजिए, जब सब कुछ उल्टा दिख रहा हो तब भी' इसके साथ उन्होंने #upsidedown #handstand जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है. इस वीडियो पर मिलिंद के तमाम चाहने वाले कमेंट कर रहे हैं और अभिनेता से कई सवाल भी पूछ रहे हैं. मिलिंद ने भी प्रशंसकों के इन सवालों का जवाब दिया है.

एक यूजर ने ये वीडियो देख कमेंट किया, 'ये आपने किस उम्र में सीखा?' मिलिंद ने इस सवाल के जवाब में लिखा '54'। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई और क्या क्या कर लेते हो?' इसके जवाब में मिलिंद ने लिखा, 'जो भी जिसमें मजा आए' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हाय हाय मुझे आपकी उम्र में खुद को ऐसा ही करना है. खैर जिंदगी ने मौका दिया तो ये सब भी करना है' इस यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए मिलिंद ने उन्हें मोटिवेट करते हुए लिखा, 'जिंदगी कौन होता है मौका देने वाला, वक्त के आप मालिक हैं.' इसी तरह अन्य यूजरों के सवालों के जवाब भी मिलिंद ने दिए.

ये भी पढ़ें : खुल्लम खुल्ला कैटरीना का भाईजान को प्रपोज, खिलखिलाकर दिया ये जवाब

मिलिंद सोमन के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल में बतौर जज नजर आने वाले हैं. इस शो में मिलिंद के साथ अनुषा दांडेकर और मलाइका अरोड़ा भी नजर आएंगी. शो एमटीवी पर जल्द ही शुरू होने वाला है जिसका प्रोमो भी हाल ही में रिलीज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.