ETV Bharat / international

Indian climber missing: माउंट अन्नपूर्णा पर्वत से लापता हुआ भारतीय पर्वतारोही, सर्च अभियान जारी

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 7:15 AM IST

राजस्थान के किशनगढ़ निवासी पर्वतारोही अनुराग मालू (34) नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा पर्वत पर उतरते समय लापता हो गए हैं. उनकी खोजबीन के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Indian climber missing
भारतीय पर्वतारोही लापता

काठमांडू: नेपाल में 10वें सबसे ऊंचे पर्वत माउंट अन्नपूर्णा से उतरते समय एक भारतीय पर्वतारोही सोमवार दोपहर लापता हो गया है. लापता पर्वतारोही राजस्थान के किशनगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम अनुराग मालू (34) है. जानकारी मिली है कि सोमवार दोपहर मालू उतरते समय एक दरार में गिर गया है. लापता पर्वतारोही की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

सेवेन समिट ट्रेक्स के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने समाचार एजेंसी एएनआई से इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीसरे कैंप से उतरते समय मालू करीब 6 हजार मीटर नीचे गिरकर लापता हो गया है. सर्च अभियान चलाया जा रहा है. शेरपा ने बताया कि मालू की तलाश के लिए हवाई खोज भी की गई है लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

शेरपा ने बताया कि पर्वतारोही मालू अनुराग ने शिखर पर चढ़ने का प्रयास छोड़ दिया था और वापस शिविर लौट रहा था, तभी वह दोपहर में एक दरार में गिर गए. बताया जा रहा है कि अनुराग मालू दुनिया की 8 हजार से अधिक ऊंचाई की सभी 14 चोटियों को फतह करने के मिशन पर है. इसी मिशन के तहत मालू अन्नपूर्णा चोटी पर चढ़ाई कर रहे थे. मालू ने पिछले साल माउंट अमा डबलाम को फतह किया था. इस सीजन में मालू माउंट एवरेस्ट, अन्नपूर्णा और ल्होत्से पर चढ़ाई करने की योजना थी.

ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद भारत नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, खटीमा में एसएसबी और पुलिस कर रही गश्त

राजस्थान के 34 वर्षीय अनुराग मालू को आरईएक्स कर्मवीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है. मिंगमा शेरपा ने बताया कि लापता पर्वतारोही मालू की लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पहाड़ों पर चढ़ने के लिए प्रसिद्ध पर्वतारोही बछेंद्री पाल से मार्गदर्शन भी लिया था.

(एएनआई)

Last Updated : Apr 18, 2023, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.