ETV Bharat / international

इमरान खान 23 दिसंबर को खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब विधानसभाओं को भंग करेंगे

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 11:00 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 6:38 AM IST

पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने 23 दिसंबर को खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब विधानसभाओं को भंग करेंगे.

Imran Khan
इमरान खान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित घोषणा की कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में उनकी पार्टी की सरकारें 23 दिसंबर को प्रांतीय विधानसभाएं भंग कर देंगी ताकि नए सिरे से चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो सके. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान ने शनिवार शाम लाहौर स्थित अपने आवास से वीडियो लिंक के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि केवल नए सिरे से चुनाव ही देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाल सकते हैं.

इस दौरान पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री भी खान के साथ थे. उन्होंने प्रांतीय विधानसभाओं को भंग करने की तारीख की घोषणा करते हुए कहा, 'हम दिवालिया होने की ओर बढ़ रहे हैं और केवल नए सिरे से व निष्पक्ष चुनाव ही पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.'

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने घोषणा की है कि अगस्त 2023 में सरकार का कार्यकाल पूरा करने के बाद अगला आम चुनाव होगा. खान ने कहा कि पीएमएल-एन गठबंधन सरकार देश भर में नए सिरे से चुनाव कराने के लिए सहमत हो या नहीं, उनकी घोषणा से यह सुनिश्चित होगा कि दोनों विधानसभाओं के भंग होने के बाद पाकिस्तान के 65 फीसदी हिस्से में चुनाव कराने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें - बिलावल के बयान के बाद पाक मंत्री शाजिया ने उगला जहर, भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 18, 2022, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.