ETV Bharat / international

पाकिस्तान के आईएसआई प्रमुख और मुल्ला बरादार के बीच हुई थी मुलाकात, तालिबान की पुष्टि

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:52 PM IST

काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid ) ने इस बात की पुष्टि की कि आईएसआई प्रमुख ने काबुल की यात्रा के दौरान मुल्ला बरादर से मुलाकात की थी.

जबीहुल्ला मुजाहिद
जबीहुल्ला मुजाहिद

इस्लामाबाद : तालिबान ने सोमवार को पुष्टि की कि अफगानिस्तान में सरकार को अंतिम रूप देने के प्रयासों के बीच पाकिस्तान के खुफिया प्रमुख (Pakistan's intelligence chief) लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (Lt Gen Faiz Hameed) ने मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Mullah Abdul Ghani Baradar) से मुलाकात की है.

इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (Inter-Services Intelligence) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हमीद पिछले हफ्ते एक अघोषित यात्रा पर काबुल गए. इसके साथ ही वह तालिबान द्वारा अगस्त के मध्य में अफगानिस्तान की राजधानी पर कब्जा करने के बाद से काबुल का दौरा करने वाले एकमात्र उच्च पदस्थ विदेशी अधिकारी (high-ranking foreign official) बन गए.

बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid ) ने इस बात की पुष्टि की कि आईएसआई प्रमुख ने काबुल की यात्रा के दौरान मुल्ला बरादर से मुलाकात की थी.

इस दौरान तालिबान ने इस्लामाबाद को आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani media) ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल तालिबान के निमंत्रण पर काबुल में था, लेकिन विद्रोही समूह ने कहा कि इस्लामाबाद ने काबुल की अपनी यात्रा का प्रस्ताव दिया था.

पढ़ें - तालिबान का पंजशीर पर कब्जे का दावा, लहराया अपना झंडा, नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर की भी मौत

रविवार को तालिबान ने कहा कि काबुल और इस्लामाबाद के बीच द्विपक्षीय संबंधों (bilateral relations between Kabul and Islamabad) को सुधारने के लिए शीर्ष पाकिस्तानी जासूस (Pakistani spy ) अफगानिस्तान में था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.