ETV Bharat / international

अफगान नागरिकों को अमेरिका में एंट्री नहीं, सैकड़ों आवेदन खारिज

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 7:49 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 3:55 PM IST

सैकड़ों अफगान नागरिकों को अमेरिका में मानवीय आधार पर प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Afghan citizens
अफगान नागरिक

बोस्टन (अमेरिका) : अमेरिका में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने हाल के सप्ताह में मानवीय कारणों से देश में अस्थायी प्रवेश की मांग करने वाले सैकड़ों अफगान नागरिकों के आवेदन को खारिज कर दिया है, जिससे अफगानों और उनके समर्थकों को निराशा हुई है.

आव्रजन के पैरोकारों का कहना है कि जो बाइडन प्रशासन ने अगस्त में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगान नागरिकों की मदद के अपने वादे को पूरा नहीं किया है. टेक्सास की अटॉर्नी कैटलिन रोव ने कहा, यह बहुत निराशाजनक है. रोव ने कहा कि हाल में उनके पांच आवेदनों को नामंजूर कर दिया गया. इसमें एक आवेदन अफगान पुलिस अधिकारी का भी था जिसने अमेरिकी सैनिकों की मदद की थी.

अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईसी) को मानवीय आधार पर देश में आने की इजाजत के लिए 35,000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं. यूएससीआईसी की प्रवक्ता विक्टोरिया पाल्मर ने इस सप्ताह बताया कि इन आवेदनों में से करीब 470 को खारिज कर दिया गया और 140 से ज्यादा आवेदनों को सशर्त मंजूरी दी गई है.

पढ़ें :- अफगानिस्तान से 200 लोगों को रूस के सैन्य विमानों ने बचाया

पाल्मर ने कहा कि मानवीय आधार पर प्रवेश देने के लिए हर साल विभिन्न देशों के नागरिकों से 2,000 आवेदन आते हैं और यूएससीआईसी औसतन करीब 500 आवेदन को मंजूरी देता है. पाल्मर ने कहा कि मानवीय आधार पर प्रवेश की व्यवस्था को आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा जाता है और यह शरणार्थियों को अनुमति देने की प्रक्रिया से अलग है.

अमेरिका की सरकार ने सैनिकों की वापसी के बाद से 900 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों और 2200 अफगान नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाला है. विदेश विभाग ने कहा है कि अफगानिस्तान से 95,000 लोगों को दूसरी जगह बसाने की व्यवस्था की जाएगी और इसके लिए लोगों की पृष्ठभूमि की जांच और टीकाकरण की व्यवस्था की प्रक्रिया जारी है. यूएससीआईसी ने एक बयान में कहा कि अनुरोधों की व्यक्तिगत आधार पर समीक्षा की जाती है, जिसमें अमेरिकियों और अफगानों के करीबी रिश्तेदारों पर विचार किया जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Dec 31, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.