बाइडन और किशिदा आज करेंगे ऑनलाइन बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Updated on: Jan 21, 2022, 3:27 PM IST

बाइडन और किशिदा आज करेंगे ऑनलाइन बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Updated on: Jan 21, 2022, 3:27 PM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा आज ऑनलाइन बैठक करेंगे. बैठक में दोनों देशों के नेताओं की ओर से यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण के विषय पर एकजुट प्रतिक्रिया भी देखने को मिल सकती है. किशिदा नवंबर में जापान के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित हुए थे और दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी. रूस और यूक्रेन के मध्य तनाव बढ़ने के चलते इस वार्ता का महत्व और भी बढ़ गया है.
वाशिंगटन: शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा के साथ एक ऑनलाइन बैठक करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बाइडन और किशिदा स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत और एक मजबूत कानून-आधारित व्यवस्था के लिए अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. रूस और यूक्रेन के मध्य तनाव बढ़ने के चलते इस वार्ता का महत्व और भी बढ़ गया है.
इस बैठक में जापान और अमेरिका के गठबंधन का विशेष उल्लेख भी किया जाएगा जो हिंद-प्रशांत एवं दुनियाभर में शांति और सुरक्षा की आधारशिला है. दोनों नेताओं की ओर से यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण के विषय पर एकजुट प्रतिक्रिया भी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही जो बाइडन और फ़ुमिओ किशिदा आम खतरों को दूर करने के लिए द्विपक्षीय गठबंधन को प्रगाढ़ करने कोविड-19 और जलवायु संकट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर घनिष्ठ सहयोग का विस्तार करने एवं उभरती प्रौद्योगिकियों और साइबर सुरक्षा पर साझेदारी बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे.
कहा जा रहा है कि इस बैठक में जापान एक महत्वपूर्ण भागीदार एक के रूप में शामिल होगा एवं बाइडन प्रशासन के लिए अमेरिका-जापान गठबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता है. बता दें की किशिदा नवंबर में जापान के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित हुए थे और दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी. इससे पहले जो बाइडन ने अप्रैल में जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ व्यक्तिगत रूप से वाशिंगटन में मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें-डब्ल्यूईएफ का दावोस एजेंडा शिखर सम्मलेन आज से, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
