ETV Bharat / city

शिप्रा फिर हुई जहरीली, त्रिवेणी घाट पर बना मिट्टी का डैम ढहा

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 10:24 AM IST

Kanh river dam collapses at Triveni Ghat
त्रिवेणी घाट पर मिट्टी का डैम ढहा

मकर संक्रांति के मौके पर त्रिवेणी घाट पर बनाया गया मिट्टी का डैम अचानक बह गया, जिसके चलते शिप्रा नदी एक बार फिर मैली हो गई. (Kanh river dam collapsed at Triveni Ghat)

उज्जैन। उज्जैन में स्थित त्रिवेणी घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर मिट्टी का डैम बनाया गया था, जिसका एक हिस्सा सोमवार शाम को ढह गया. जल संसाधन विभाग ने डैम को बचाने के लिए रविवार की शाम को एक किनारे पर कट लगाकर पाइप डाले थे. लेकिन कान्ह नदी के पानी का बहाव तेज था जिसके चलते 24 घंटे के बाद ही डैम का कट वाला हिस्सा बह गया. इसका नतीजा यह हुआ कि कान्ह का गंदा पानी त्रिवेणी स्टापडैम लांघ कर गऊघाट होता हुआ रामघाट तक पहुंच गया और पूरी शिप्रा नदी एक बार फिर प्रदूषित हो गई. अब सवाल ये है कि कान्ह का दूषित पानी रामघाट तक पहुंच गया है, तो ऐसे में मौनी अमावस्या पर स्नान कैसे किया जाएगा.

ujjain Latest News
कान्ह नदी के पानी के तेज बहाव में ढहा डेम

दूषित पानी को रोकने के लिए बनाया था डैम

मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए प्रशासन ने स्नान के लिए श्रद्धालुओं को साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए नर्मदा का पानी लिया था. इस पानी को कान्ह के प्रदूषित पानी से बचाने के लिए मिट्टी के दो डैम बनाया था. जल संसाधन विभाग ने राघौ पिपलिया क्षेत्र में नया मिट्टी का डैम तथा त्रिवेणी के पुराने मिट्टी के डैम का सुधार किया था. इस डेम की 13 जनवरी को ही मरम्मत की गई थी. कान्ह के पानी की आवक ज्यादा हो रही थी, जिसके चलते डेम बह गया.

Kanh river dam collapses at Triveni Ghat
मकर संक्रांति के अवसर पर मिट्टी का डैम बनाया गया था

कार्तिक पूर्णिमाः स्नान के बाद रामघाट पर श्रद्धालुओं ने किया दीपदान तो खूबसूरत हो गया नजारा, देखें VIDEO

जल के इस्तेमाल पर जांच के बाद फैसला होगा

अब जांच के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि नर्मदा के पानी का उपयोग हो सकेगा या नहीं. शिप्रा में स्नान के लिए 1 फरवरी को मौनी अमावस्या का पर्व होगा. तीर्थ में माघ स्नान की भी परंपरा है, जो 16 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु महाकाल दर्शन के साथ शिप्रा में डुबकी लगाने आएंगे. त्रिवेणी पर मिट्टी के बांध का मंगलवार दोपहर 12 बजे शिव शंभू संन्यासी मंडल दौरा करेगा. इस दौरान अध्यक्ष महंत रामेश्वर गिरि के साथ मंडल के सदस्य भी रहेंगे.

shipra again dirty
कान्ह का पानी मिलने से फिर मैली हुई शिप्रा नदी

(Dam built on Triveni Ghat collapsed) (Ujjain Shipra river again dirty) (Kanh river dam collapsed at Triveni Ghat)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.