ETV Bharat / city

Ujjain Mahakal Lok Song: जाना जोगी दे नाल नीं...सॉन्ग पर कैलाश खेर के साथ मंच पर थिरके सीएम शिवराज, देखें वीडियो

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 1:02 PM IST

'महाकाल लोक' (Ujjain Mahakal Lok Song) के लोकार्पण पर हुए मुख्य समारोह में सूफी गायक कैलाश खेर ने ऐसा समां बांधा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खुद को रोक नहीं सके. (Singer Kailash Kher perfroms) कैलाश ने जैसे ही अपने एल्बम कैलासा का गीत गाना शुरू किया वैसे ही मंच पर बैठे सीएम शिवराज ने कैलाश खेर के पास पहुंचकर झूमने लगे. (Ujjain Kailash Kher Bhajans)'

Ujjain Mahakal Lok Song
कैलाश खेर के साथ मंच पर थिरके सीएम शिवराज

उज्जैन। महाकाल मंदिर में महाकाल लोक का लोकार्पण करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी की आम सभा के बाद कार्तिक मेला सभा स्थल पर कैलाश खेर ने अपने गानों से समां बांध दिया. गाने को सुनकर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अपने आप को रोक नहीं पाए. वह मंच से कैलाश खेर द्वारा इशारा करते ही थिरकने लगे. (Ujjain Mahakal Lok Song) (Singer Kailash Kher perfroms) (Ujjain Kailash Kher Bhajans)

कैलाश खेर के साथ मंच पर थिरके सीएम शिवराज

मंच पर ही थिरकने लगे सीएम शिवराज: कार्तिक मेला ग्राउंड में उज्जैन की जनता के साथ पीएम ने धर्म सभा को सम्बोधित किया. पीएम के उज्जैन से रवाना होने के बाद कैलाश खेर ने मंच से अपनी प्रस्तुति दी. महाकाल का नया गाना भी गाया. मंच पर मौजूद सीएम शिवराज सिंह जब हजारों की संख्या में बैठे लोगों का अभिवादन करने पहुंचे तो कैलाश खेर ने उन्हें डांस का इशारा किया. इसके बाद सीएम अपने को रोक नहीं पाए और मंच पर ही थिरकने लगे.

Mahakal Lok: PM मोदी ने महाकाल लोक का किया लोकार्पण, महाकाल गलियारे को घूमकर किया अवलोकन

संबोधन के बाद पीएम हुए रवाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद महाकाल लोक का लोकार्पण किया. अंत में एक धर्म सभा कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित की गई यहां पर मोदी ने उज्जैन शहर की जनता को संबोधित किया इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता का आभार करने पहुंचे तो कैलाश खेर ने अपने भजन से शिवराज सिंह चौहान को थिरकने पर मजबूर कर दिया.(Ujjain Mahakal Lok Song) (Singer Kailash Kher perfroms) (Ujjain Kailash Kher Bhajans)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.