International Astrological Conference ज्योतिष सम्मेलन में एकत्रित हुए 400 से ज्यादा ज्योतिषाचार्य, PM मोदी और CM शिवराज के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Aug 28, 2022, 12:47 PM IST

International Astrological Conference

अखिल भारतीय अंतराष्ट्रीय तीन दिवसीय ज्योतिष सम्मलेन का शनिवार को महाकाल बाबा की नगरी में समापन हुआ, जिसमें विश्व भर से 400 से अधिक ज्योतिषाचार्य ने शिरकत की.International Astrological Conference, 400 Astrologers reached Ujjain

उज्जैन। अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन उज्जैन में हुआ. इस सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य अपने रिसर्च को एक दूसरे ज्योतिषों से आदान प्रदान करना होता है. लेकिन इस कार्यक्रम में आने वाले कई ज्योतिषों से जब 2024 के चुनावों को लेकर चर्चा की तो टेरो, अंक ज्योतिष, पंचांग ज्योतिष, वास्तु ज्योतिष, फलित ज्योतिष, ब्रह्माणीय ज्योतिष, सिद्धान्तों का ज्ञान रखने वाले व अन्य तमाम ज्योतिषों ने एक स्वर में सीएम शिवराज के ग्रहों व पीएम के ग्रहों को लेकर बड़ी बात कही है.

उज्जैन में हुआ अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन

देश और प्रदेश में भाजपा की ही बनेगी सरकार: ज्योतिषों ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा की जीत सीएम शिवराज के नेतृत्व में होना ही बताया. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि सीएम शिवराज के गृह नक्षत्र ठीक नहीं हैं. कुछ समय के लिए उनके जीवन में पद को लेकर उठा पटक हो सकती है. लेकिन अंततः वही सीएम होंगे. साथ ही गुजरात सरकार को लेकर भी भाजपा की जीत होना बताया तो वहीं पीएम मोदी के लिए कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनना तय है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी को बहुमत मिलेगा क्योंकि उनके ग्रह के अनुरूप राजयोग बने हुए हैं और नरेंद्र मोदी को टक्कर देने वाला कोई अभी ग्रह अनुसार नहीं है.

अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य सम्मेलन, 400 से ज्यादा ज्योतिष पहुंचे उज्जैन

देश विदेश से पहुंचे ज्योतिष गुरु: 26 वें अंतराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मलेन इस बार भी उज्जैन के एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ. भाग लेने के उज्जैन, इंदौर, भोपाल सहित देश विदेश के ज्योतिषाचार्य कार्यकम में पंहुचे थे. इस कार्यक्रम का मुख्य उदेशय वैसे तो वास्तु, टेरो अंक ज्योतिष वास्तु शास्त्र, फलित, ज्योतिष, पंचांग, ब्राह्मणीय ज्योतिष, सिद्धांत जैसे विषयों पर अपने अपने शोध और रिसर्च का आदान प्रदान करना और नयी विधा को सीखना है. लेकिन अपनी अपनी विधाओं में पारंगत आचार्यो ने देश में घट रही घटनाओं पर भी अपनी राय रखी.
International Astrological Conference, Astrological conference In Ujjain, 400 Astrologers reached Ujjain, Astrologers prediction on country politics

Last Updated :Aug 28, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.