ETV Bharat / city

Ujjain Cheetahs Party: महाकाल की नगरी में भी दौड़ेंगे चीते वो भी 35! SSP ने तैयार की अपनी चीता पार्टी, अब अपराधियो की खैर नहीं

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 12:29 PM IST

महाकाल की नगरी उज्जैन में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चीता पार्टी टीम गठित की गई. यह कुल 35 पुलिस जवान हैं जिनकी बाइक पर चीतों के स्टीकर है और यह टीम अब शहर के तमाम थाना क्षेत्रों में किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचेगी. ये टीम सीधा एसएसपी के निर्देशन में कार्य करेगी. (Ujjain Cheetahs Party) (Cheetah sticker on 35 jawan bike) (Action on Criminal in Ujjain)

Ujjain Cheetahs Party
SSP ने तैयार की अपनी चीता पार्टी

उज्जैन। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देश ही नहीं दुनिया ने भारत से विलुप्त हुए चीतों को वापस देश में लौटते हुए देखा है. एक तरफ जहां पीएम देश लाए गए 8 चीतों को बाड़े में छोड़ रहे थे वहीं दूसरी और महाकाल की नगरी में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए SSP सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में चीता पार्टी टीम गठित की गई. (SSP Satyendra Kumar Shukla)

SSP ने तैयार की अपनी चीता पार्टी

एक दशक पहले तत्कालीन SP ने तैयार की थी टीम: दरअसल ये कोई पहली चीता पार्टी नहीं है. यह चीता पार्टी एक दशक पहले शहर में रहे तत्कालीन SP एसएल थाउसेन ने गठित की थी. तत्कालिन एसपी की चीता पार्टी ने शहर भर में कई अपराधों पर लगाम लगाया और खूब चर्चाओं में रही. लेकिन एसपी के ट्रांसफर के बाद चीता पार्टी पर मनमानी वसूली सहित कई आरोप लगे. जिसे तत्कालीन एसपी द्वारा खत्म कर बीट पार्टी में तब्दील कर दिया गया था, और बिट प्रभारी भी नियुक्त कर दिये गए थे. बीट पार्टी लंबे समय से कार्यरत है लेकिन अब पीएम मोदी के जन्मदिवस पर श्योपुर में जहां चीते छोड़े गए वहीं उज्जैन में दोबारा चीता पार्टी पुलिस टीम को भी चार्ज दिया गया जो अब कार्य करेगी.

35 पुलिस जवान की गाड़ियों पर चीते: दरअसल टीम में 35 जवान रहेंगे. सभी के पास बाइक होगी और प्रत्येक बाइक पर चीते का स्टीकर लगा रहेगा. जो सिर्फ एसएसपी और उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्य करेगी. यह टीम किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेगी. क्षेत्रों में भ्रमण करेगी और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेगी. (Ujjain Cheetahs Police Party)
(Ujjain Cheetahs Party) (Ujjain Cheetahs Police Party) (Cheetah sticker on 35 jawan bike) (Action on Criminal in Ujjain)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.