ETV Bharat / city

महाकाल के दरबार में उमा भारती ने लगाई हाजिरी, साध्वी के पहनावे पर पुजारियों ने जताया ऐतराज

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 3:31 PM IST

महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती के ड्रेस कोड पर मंदिर के पुजारियों ने नराजगी जताई, जिस पर उमा भारती ने अपनी गलती मानते हुए अगली बार ड्रेस कोड का ध्यान रखने का भरोसा दिया है.

महाकाल के ध्यान में मग्न बीजेपी की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती

उज्जैन। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती हर साल की तरह इस साल भी महाकाल के दर्शन करने पहुंची, लेकिन इस साल मंदिर के पुजारियों ने उनके ड्रेस कोड पर ऐतराज जताया है, जिस पर उमा भारती ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि अगर पुजारी कह रहे हैं तो सही कह रहे होंगे, अगली बार वह जब भी महाकाल के दरबार में जायेंगी तो ड्रेस कोड का ध्यान रखेंगी.

महाकाल के दरबार में उमा भारती
बारह ज्योतिर्लिगों में से महाकाल मंदिर ही एक मात्र ऐसा मंदिर हैं, जहां हर सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती की जाती है. भस्म आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को ड्रेस कोड का पालन करना होता है. ड्रेस कोड के मुताबिक महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों के लिए धोती-कुर्ता पहनने की परंपरा है, इसके बिना गर्भ गृह में प्रवेश नहीं मिलता है, लेकिन कुछ साध्वी आंचल धोती और संन्यासी ड्रेस के ऊपर ब्लाउज जैकेट पहनकर प्रवेश कर जाती हैं. जिसके विरोध में महाकाल मंदिर के पुजारी एवं आभा पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने कहा कि मंदिर समिति का महिलाओं के लिए तय किया गया ड्रेस कोड का ध्यान सिर्फ उमा भारती को ही नहीं, बल्कि मंदिर आने वाली सभी साध्वी को रखना चाहिए.
Intro:उज्जैन उमा भारती के ड्रेस कोट से महाकाल मंदिर के पुजारी नाराज उमर ने मानी गलती


Body:उज्जैन आज बीजेपी की नेत्री उमा भारती ने महाकाल मंदिर के दर्शन किए दरअसल वे महाकाल भक्त है और हर साल सावन माह में एक बार जरूर दर्शन के लिए आती हैं लेकिन इस बार महाकाल मंदिर के पुजारी ने उनके ड्रेस कोड पर सवाल खड़े कर दिए जिस पर उमा भारती ने भी माना कि अगर पुजारी कह रहे हैं तो सही ही कह रहे होंगे मैं अगली बार आऊंगी तो ध्यान रखूंगी दरअसल उमा भारती शादियों की ड्रेस अचल धोती पहनकर गर्भ गृह में प्रवेश कर दर्शन कर रही थी लेकिन जो नियम है वह है कि महिलाएं गर्भ गृह में प्रवेश के दौरान साड़ी और ब्लाउज पहन कर ही प्रवेश कर पाती हैं वहीं पुरुष धोती और सोला पहनकर प्रवेश करते हैं


Conclusion:बारा ज्योतिर्लिंग में से एक महाकाल मंदिर ही एकमात्र ऐसा मंदिर है यहां कल सुबह भस्म आरती की जाती है उसके लिए बाकायदा ड्रेस कोड है साथ ही जब मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश बंद होता है तो अंदर जाकर दर्शन करने के लिए महिलाएं गर्भ गृह में सिर्फ साड़ी पहनकर प्रवेश कर सकती हैं वहीं पुरुष सोला और धोती में प्रवेश कर पाते हैं लेकिन कुछ साध्वी आंचल धोती और सन्यासी ड्रेस के ऊपर ब्लाउज जैकेट पहनकर प्रवेश कर जाती हैं इस बात को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी एवं आभा पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने उमा भारती के ड्रेस कोड पर सवाल खड़े किए हैं और की मंदिर समिति का महिलाओं के लिए ड्रेस कोड साड़ी ब्लाउज है इससे साध्वी पर भी लागू करना चाहिए पंडित महेश पुजारी का कहना है कि ना सिर्फ साध्वी उमा भारती बल्कि मंदिर में आने वाले सभी साध्वी को इस बात पर ख्याल रखना चाहिए आज जब उमा भारती साध्वी की ड्रेस कुर्ता धोती पहन कर गर्व गृह में तो पंडित महेश पुजारी ने इस बात पर सवाल खड़े कर दिए हालांकि उमा भारती ने अपनी गलती स्वीकार भी की और कहा कि अगर पंडित जी कह रहे हैं तो सही होगा अगली बार आऊंगी तो साड़ी पहन कर आऊंगी


बाइट---महेश पूजरी महाकाल।मंदिर


बाइट---उमा भारती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.