ETV Bharat / city

Ujjain Mahakal Lok: लोकार्पण से पहले CM शिवराज ने लौटाया उज्जयिनी का गौरव, कई परिसरों के नाम इंग्लिश की जगह अब हिंदी में

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 12:16 PM IST

उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे पूरा प्रदेश महाकालमय होता जा रहा है. इसी क्रम में सीएम शिवराज ने लोकार्पण से दो दिन पहले श्री महाकाल लोक में इंग्लिश में लिखे गए नाम को बदलबाकर हिंदी में करा दिए गए हैं. (Ujjain Mahakal Lok) (CM Shivraj changed names Shri Mahakal Lok) (Shri Mahakal Lok 8 places English name replaced In Hindi)

Shri Mahakal Lok 8 places  English name replaced In Hindi
उज्जैन लोकार्पण से पहले बदले गए नाम

उज्जैन। श्री महाकाल लोक(Ujjain Mahakal Lok) इंग्लिश नामों की जगह अब हिंदी नामों से जाना जाएगा. महाकाल लोक में कई जगह सीएम शिवराज सिंह द्वारा उज्जयिनी का गौरव लौटाने का हवाला देकर इंग्लिश नामों को हिंदी में करा दिया गया है. (CM Shivraj changed names Shri Mahakal Lok) इससे पहले भी सीएम ने शिप्रा नदी के रामघाट पर एक बार शहर की होटलों के नाम इंग्लिश में होने पर चिंता जाहिर करते हुए सभी नामो को हिन्दी में करने के निर्देश दिए थे. (Shri Mahakal Lok 8 places English name replaced In Hindi)

CM Shivraj changed names Shri Mahakal Lok
शिवराज ने लौटाया उज्जयिनी का गौरव

कुल 8 जगहों के बदले गए नाम:
इंग्लिश नाम हिंदी नाम
विजिटर फेसेलिटी सेंटर मानसरोवर
मिड वे झोन मध्यांचल
कमर्शियल प्लाजा त्रिवेणी मंडपम
लोटस पॉन्ड कमला सरोवर
नाईट गार्डन संध्या वाटिका
गजिबो प्लाजा त्रिपथ भैरव मंडपम
डेक 1 अवंतिका
डेक 2 कनक शृंगा

Ujjain Mahakaleshwar Temple: बाबा महाकाल का हुआ अद्भुत श्रृंगार, तस्वीरों में करें उज्जैन नगरी के राजा के दर्शन

तेजी से चल रही तैयारियां: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 अक्टूबर को उज्जैन दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी 11 अक्टूबर की शाम करीब 3 घंटे तक उज्जैन में रहेंगे. इस दौरान वो महाकाल की पूजा और श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद उनकी एक जनसभा भी होगी, जिसके लिए कार्तिक मेला ग्राउंड पर तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल को देखते हुए क्षेत्रीय पुलिस के साथ प्रदेश की 12 बीडीएस टीमें विशेष चेकिंग अभियान महाकाल मंदिर क्षेत्र, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और मुख्य क्षेत्रों में चला रही है. जिस रूट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरेंगे उस रूट पर रंग बिरंगे झंडे लाइट लगाई गई है. महाकालेश्वर मंदिर में रंगाई पुताई और सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है. महाकाल लोक का लोकर्पण करने से पहले मुख्यमंत्री ने महाकाल लोक में कई परिसरों के नाम बदलकर इंग्लिश की जगह हिंदी में करा दिए हैं.

Last Updated : Oct 9, 2022, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.