ETV Bharat / city

Mahakal Shahi Sawari: सावन में निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी, तीन स्वरूपों में हुए राजाधिराज के दर्शन, सीएम शिवराज भी हुए शामिल

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 8:03 PM IST

सावन के तीसरे सोमवार पर महाकाल के दरबार में भक्तों की भीड़ लगी. बाबा महाकाल के सवारी में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए.(CM Shivraj attend Mahakal Shahi Sawari)

CM Shivraj attend Mahakal Shahi Sawari
महाकाल शाही सवारी में शामिल हुए सीएम शिवराज

उज्जैन। सावन माह के तीसरे सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी निकाली गई(Mahakal Shahi Sawari in Ujjain). इस दौरान भक्तों को बाबा महाकाल के तीन रूपों में दर्शन हुए. परंपरा अनुसार भगवान महाकाल का पूजन किया गया. बाबा महाकाल शिव तांडव स्वरूप में गरूड़ पर सवार होकर शहर भ्रमण पर निकले हैं. पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर और हाथी पर श्री मनमहेश विराजित हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पत्नी साधना सिंह भी बाबा की शाही सवारी में शामिल हुए. (CM Shivraj attend Mahakal Shahi Sawari), . सोमवार को लाखों भक्त भी महाकाल की सवारी का हिस्सा बनने उज्जैन पहुंचे.

Mahakal Shahi Sawari
महाकाल शाही सवारी
CM Shivraj attend Mahakal Shahi Sawari
महाकाल शाही सवारी में शामिल हुए सीएम शिवराज

Sawan Somwar 2022: सावन के तीसरा सोमवार, भगवान महाकाल के मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, देखें ड्रोन कैमरे शानदार नजारा

सशस्त्र पुलिस बल ने दी बाबा को सलामी: एक अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार और 2 अगस्त को नागपंचमी होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंच रहे हैं.शाही सवारी में शामिल होने के दौरान सीएम ने बाबा से हर घर-आंगन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. सोमवार शाम चार बजे शुरू हुई शाही सवारी शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए शिप्रा के रामघाट पहुंची. यहां बाबा का अभिषेक हुआ. इसके बाद सवारी फिर से महाकाल मंदिर पहुंचेगी. शाम 4 बजे सवारी के मंदिर से बाहर आते ही सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने बाबा महाकाल को सलामी दी.(Ujjain Mahakaleshwar Temple)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.