ETV Bharat / city

Ujjain News: 13 साल के छात्र ने बनाया अटैक डिटेक्टर मॉडल, अपराध होते ही सूचना पहुंचेगी थाने

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 4:42 PM IST

उज्जैन के राजवीर नाम के एक छात्र ने अटैक डिटेक्टर नामक मॉडल बनाया है. ये आर्टिफिशल इंटिलीजेंस बेस्ड है. इस डिवाइस से आतंकी घटना, महिला अपराध और दंगा जैसे गतिविधि की सूचना अलार्म के जरिए पुलिस को मिल सकेगी. Attack Detector Model, Attack Detector Model Made by Ujjain Rajveer

Attack Detector Model Made by Ujjain Rajveer
उज्जैन राजवीर ने बनाया अटैक डिटेक्टर मॉडल

उज्जैन। पीएम मोदी के निर्देशन में डिजिटल इंडिया के तहत पूरे देश के 50 यंग इनोवेटर्स का सिलेक्शन कर स्कूली छात्रों की टीम विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग ने खोज निकाली है. इसमें मध्यप्रदेश के 3 छात्र शामिल है. इसमें उज्जैन के एक छात्र ने अलार्म डिवाइस तैयार किया है. इसके जरिए बड़ी से बड़ी आतंकी घटना, महिला अपराध और दंगा जैसे गतिविधि की सूचना अलार्म के जरिए पुलिस को मिल सकेगी. छात्र का नाम राजवीर सिंह चौहान जिसकी उम्र 13 है. राजीव उज्जैन के केंद्रीय विद्यालय कक्षा 8वीं में पढ़ाई करता है. (Attack Detector Model)

उज्जैन राजवीर ने बनाया अटैक डिटेक्टर मॉडल

दिल्ली में राजवीर को मिलेगा सम्मान: केंद्र सरकार की प्रौद्योगिक और विज्ञान विभाग ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बेस्ड प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें देश भर के 200 छात्र छात्राओं का सिलेक्शन हुआ. ट्रेनिंग में 50 यंग इनोवेटर्स का चयन हुआ. अब 14 सितंबर से 16 सितंबर तक इन सभी 50 यंग इनोवेटर्स को दिल्ली में केंद्र सरकार सम्मानित करेंगे. उज्जैन के राजवीर सिंह चौहान ने अटैक डिटेक्टर बनाया है. इनके मॉडल दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में रखी जाएगी. इसे पीएम मोदी खुद देखने आएंगे. (Ujjain Rajveer Honored In Delhi)

असम के सम्राट ने बनाई गजब की ई-साइकिल, जिसे चुराना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है

कैसे आया आइडिया: राजवीर शहर के वृन्दावन कॉलोनी में रहते हैं, जिनके पिता का नाम विजय सिंह चौहान और मां का नाम सीमा चौहान है. फिलहाल राजवीर दिल्ली में हैं. राजवीर ने बताया कि उन्हें यह आइडिया एक्सीडेंट के बाद एम्बुलेंस के समय पर ना पहुंचने और जान चली जाने वाले लोगों को देख कर आया. राजवीर बताते हैं 2 साल पहले उन्होंने इमरजेंसी रेड बटन बनाया था, जिसे आज के समय में स्मार्ट सिटी द्वारा हर चौराहा पर लगाया गया है. (Attack Detector Model Made by Ujjain Rajveer)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.