Satna Lift Accident: सतना में होटल की तीसरी मंजिल से गिरी लिफ्ट, एक ही परिवार के 4 लोग घायल, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 1:06 PM IST

Satna Lift Accident

सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक होटल पार्क की लिफ्ट अचानक गिर गई. लिफ्ट में सवार चार लोग घायल हो गए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब शहर के व्यापारी संघ के अध्यक्ष का पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था. हादसे में घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. हादसे के बाद घायलों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मामला शांत कराया और जांच पड़ताल शुरु कर दी है.(Satna Lift Accident) (Hotel Lift Collapses in Satna)

सतना। मध्यप्रदेश के सतना में बड़ा हादसा हो गया. होटल कि लिफ्ट गिरने से करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना के बाद कोलगवां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. होटल मालिक व प्रबंधक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है. बताया जा रहा है कि लिफ्ट में कोई गार्ड व लिफ्ट संचालक नहीं बैठाया गया था.

लंबे समय से खराब थी लिफ्ट: घटना सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के रीवा रोड स्थित होटल की है. बुधवार देर रात में लगी लिफ्ट तीसरे माले से टूट कर नीचे गिर गई. लिफ्ट में करीब 4 लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन फानन में सतना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस पूरी घटना में होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि लिफ्ट पूरी तरह से खराब थी. लंबे वक्त से उसका मेंटेनेंस भी नहीं हुआ था. बावजूद इसके लिफ्ट को होटल में आने वाले सभी गेस्ट के उपयोग के लिए खुला रखा गया था.

Crime Bhopal MP : दो युवतियों की ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने किया सुसाइड, दोनों के खिलाफ FIR

घायलों के परिजनो ने किया हंगामा: सतना व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता का परिवार होटल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुआ था. जब वह लिफ्ट के माध्यम से होटल से जा रहे थे तभी तीसरे माले पर अचानक लिफ्ट टूटकर ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन चार लोग घायल हो गए है. घटना को लेकर घायल पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया. फिलहाल घायलों की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है. पीड़ित पक्ष ने होटल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
(Satna Lift Accident) (Hotel Lift Collapses in Satna)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.