ETV Bharat / city

Madhukar Shah Memorial: सेंट्रल जेल परिसर में सिटी कमर्शियल सेंटर बनाने की तैयारी, बुंदेला विद्रोह के महानायक मधुकर शाह का बनेगा भव्य स्मारक

author img

By

Published : May 25, 2022, 1:26 PM IST

सागर के केंद्रीय जेल परिसर में बुंदेला विद्रोह के महानायक मधुकर शाह की समाधि मौजूद है. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शाह की समाधि का जीर्णोद्धार कर भव्य स्मारक बनाने की तैयारी कर रहा है. इधर हाउसिंग बोर्ड द्वारा जेल परिसर में आधुनिक सिटी कमर्शियल सेंटर बनाने की जोरशोर से तैयारी चल रही है. वहीं जर्जर हो चुकी 180 साल पुरानी जेल को भी नवीन तरीके बनाया जाएगा. इसको लेकर जेल विभाग ने सरकार से जमीन की मांग की है. (City Commercial Center to be built in sagar Jail)

Madhukar Shah Memorial
सेंट्रल जेल परिसर में सिटी कमर्शियल सेंटर बनेगा

सागर। शहर को केंद्रीय जेल परिसर में सिटी कमर्शियल सेंटर की सौगात मिल सकती है. वहीं जेल परिसर में स्थापित बुंदेला विद्रोह के महानायक मधुकर शाह (Freedom fighter madhukar shah bundela) का भव्य स्मारक बनाने की तैयारी चल रही है. मधुकर शाह बुंदेला को सागर जेल में फांसी दी गई थी. केंद्रीय जेल में क्षमता से डेढ़ गुना कैदी हैं और जेल लगभग 180 साल पुरानी है. इसलिए जेल को विस्थापित करने की तैयारी हो रही है.

सागर स्मार्ट सिटी बनाएगा मधुकर शाह का भव्य स्मारक

180 साल पुरानी जेल का होगा विस्थापन: सागर केंद्रीय जेल की स्थापना 1843 में ब्रिटिश शासन में की गई थी. दरअसल इस जेल की स्थापना 1842 में अंग्रेजों के खिलाफ बुंदेला विद्रोह को दबाने के लिए की गई थी. बुंदेला विद्रोह के महानायक मधुकर साहब को भी इसी केंद्रीय जेल में फांसी दी गई थी. 180 साल पुराना यह जेल जर्जर हालत में पहुंच चुका है. जिसको देखते हुए जेल विभाग ने शासन से करीब 16 किमी की दूरी पर 197 एकड़ जमीन मांगी है. शासन के पास जमीन का प्रस्ताव लंबित है. सरकार की मुहर लगते ही केंद्रीय जेल के विस्थापन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी.

Madhukar Shah memorial will be built in jail premises
जेल परिसर में बनेगा मधुकर शाह का भव्य स्मारक

सुविधाएं से भरपूर सिटी कमर्शियल सेंटर बनेगा: शासन ने भले ही अभी जेल विभाग को मांगी गई जमीन उपलब्ध नहीं कराई है. लेकिन सरकार की पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत केंद्रीय जेल परिसर में अत्याधुनिक सिटी कमर्शियल सेंटर बनाने की तैयारी मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड ने शुरू कर दी है. फिलहाल केंद्रीय जेल परिसर के 45 एकड़ जमीन में से करीब 16 एकड़ जमीन में जेल विभाग द्वारा खेती और बागवानी की जाती है. इसका मुआयना मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड की टीम द्वारा कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि हाउसिंग बोर्ड शहर के बीचों-बीच बनी केंद्रीय जेल परिसर में सिटी कमर्शियल सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है. इस सेंटर में व्यवसाय से जुड़ी सभी सुविधाएं मौजूद होंगी.

Traffic Police of MP : सागर संभाग के सभी 6 जिलों में अब वाहनों के चालान की नई व्यवस्था, E-challan होगा Cashless

मधुकर शाह की समाधि पर बनेगा भव्य स्मारक: जेल परिसर में स्थित 1842 के बुंदेला विद्रोह के महानायक मधुकर शाह की स्मृति में भव्य स्मारक भी जेल परिसर में बनाने की तैयारी चल रही है. इस काम की जिम्मेदारी सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (sagar smart city) को सौंपी गई है. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में स्मारक बनाने की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं, और डिजाइन भी तैयार हो गया है. जल्द ही समाधि स्थल पर बुंदेला विद्रोह के महानायक का भव्य स्मारक बनाया खड़ा हो जाएगा.

(City Commercial Center to be built in sagar Jail)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.