ETV Bharat / city

सागर ने किया एमपी का नाम रोशन: ओपन डेटा में सागर स्मार्ट सिटी को टॉप परफॉर्मर अवॉर्ड

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 12:37 PM IST

सागर स्मार्ट सिटी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. शहर को ओपन डेटा में टॉप परफॉर्मर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस उपलब्धि से नगरवासियों में खुशी की लहर है. ओपन डेटा वीक में देशभर के 62 शहर स्पर्धा में शामिल हुए थे. (Sagar gets top performer award) (Achievement of Sagar Smart City)

Sagar gets top performer award
सागर स्मार्ट सिटी को मिला टॉप परफॉर्मर अवॉर्ड

सागर। नगर ने एक बार फिर मध्यप्रदेश का नाम देश में रोशन किया है. सागर को ओपन डेटा में टॉप परफॉर्मर अवॉर्ड दिया गया है. यह अवार्ड मंगलवार को गुजरात के सूरत में स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर कुणाल कुमार ने सागर स्मार्ट सिटी (Sagar smart city) के ई-गवर्नेंस मैनेजर एवं सिटी डेटा आफिसर अनिल शर्मा को प्रदान किया. इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत विशेष रूप से मौजूद रहे.

62 शहरों ने लिया था हिस्सा: देश की टॉप-10 सिटी में चुने जाने के बाद सागर को अब टॉप परफॉर्मर अवार्ड दिया गया है. ओपन डेटा वीक में देशभर के 62 शहर स्पर्धा में शामिल हुए थे. उन्होंने इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए और डेटा अपलोड किया. सागर स्मार्ट सिटी ने इसमें बाजी मारी. इससे पहले जनवरी 2022 में केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ओपन डेटा वीक का आयोजन हुआ था, जिसमें सागर स्मार्ट सिटी को बेस्ट परफॉर्मिंग सिटी चुना गया था.

Sagar gets top performer award
सागर स्मार्ट सिटी को मिला टॉप परफॉर्मर अवॉर्ड

सागर का नाम देश के पटल पर चमका, मिला इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड, देश में दूसरे पायदान पर

लगातार दूसरी बार आईसेक अवार्ड: सागर स्मार्ट सिटी ने लगातार दूसरे वर्ष इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट (आईसेक-2020) अवार्ड जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है. देशभर की राउंड-3 स्मार्ट सिटीज में सागर को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. सूरत, गुजरात में सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इससे पहले सागर को आईसेक-2019 अवार्ड भी मिला था.

कोरोना काल में मिली मदद: आज की डिजिटल दुनिया में डेटा का सबसे ज्यादा महत्व है. ओपन डेटा की उपलब्धता से विकास का दायरा बढ़ता है. कोविड के दौरान दुनियाभर का ओपन डेटा उपलब्ध होने के कारण ही इस पर तेजी से रिसर्च की जा सका और जल्दी ही निदान खोज लिए गए. सागर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट,कचरा गाड़ी प्रबंधन, कोविड आदि का डेटा ओपन रखा गया था. कोई भी व्यक्ति इस डेटा का अध्ययन कर नए इनोवेशन कर सकता है. (Sagar gets top performer award) (Achievement of Sagar Smart City)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.