सागर। इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कॉन्टेस्ट आईसैक 2022 के पहले चरण में सागर स्मार्ट सिटी का चयन हो गया है. सागर को देश में 31 वीं और मध्य प्रदेश में चौथी रैंक हासिल हुई है. अब दूसरे राउंड में देश की 75 स्मार्ट सिटी के बीच प्रतिस्पर्धा होगी. पहले चरण में मध्य प्रदेश की सातों स्मार्ट सिटी का चयन हुआ है. सागर स्मार्ट सिटी के लिए पहले दो आइसेक अवार्ड मिल चुके हैं.
पहले राउंड में सागर स्मार्ट सिटी के लिए 31 वीं रैंक : केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के तहत स्मार्ट सिटी मिशन अवार्ड कांटेस्ट का आयोजन होता है. विभिन्न चरणों और कैटेगरी में देश भर की सभी सौ स्मार्ट सिटी के बीच प्रतिस्पर्धा होती है. सागर स्मार्ट सिटी को आईसैक - 2019 और आईसैक - 2020 में अवार्ड मिल चुके हैं. जबकि इस बार आईसैक -2021 का आयोजन नहीं किया गया था. फिलहाल आईसैक - 2022 की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए पहले राउंड में देश भर की 75 स्मार्ट सिटी का चयन किया गया है, जिनमें सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 31 वी रैंक हासिल हुई है. वहीं, मध्य प्रदेश की सात स्मार्ट सिटी में से चौथी रैंक हासिल हुई है.
दूसरे राउंड में इन अवार्ड कैटेगरी के लिए होगी प्रतिस्पर्धा
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने बताया है कि दूसरे राउंड में 6 अवार्ड कैटेगरी के लिए प्रतियोगिता होगी, जिनमें प्रोजेक्ट अवार्ड, इनोवेशन अवार्ड,सिटी अवार्ड, स्टेट अवार्ड,लीडरशिप अवार्ड और पार्टनर अवार्ड के लिए प्रतिस्पर्धा की जा रही है. गौरतलब है कि सागर स्मार्ट सिटी को आइसेक - 2019 और आईसैक - 2020 में अवार्ड मिल चुके हैं. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के काम की रफ्तार से उम्मीद की जा रही है कि आईसैक - 2022 में भी अवार्ड मिलेगा. (Sagar ISAC award 2022) (Sagar Qualified for the first round of ISAC 2022 )