ETV Bharat / city

फिर बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव मरीज, बाहर से आ रहे लोगों के अलावा वैक्सीनेशन कराने वाले भी हुए संक्रमित

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 10:48 PM IST

नए मामलों में तेजी से इजाफा भले ही नहीं हो रहा है, लेकिन जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उससे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है. खास बात ये हैं कि हाल ही में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, उनमें एक भी मरीज स्थानीय नहीं है. जो भी लोग बाहर से यहां आए हैं उनमें ही कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहे हैं.

corona-positives-found-in sagar
फिर बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव मरीज

सागर। सागर में पिछले 10 दिनों से लगातार कोरोना से पॉजिटिव केस आने का सिलसिला जारी है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में अभी 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. हालांकि नए मामलों में तेजी से इजाफा भले ही नहीं हो रहा है, लेकिन जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उससे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है. खास बात ये हैं कि हाल ही में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, उनमें एक भी मरीज स्थानीय नहीं है. जो भी लोग बाहर से यहां आए हैं उनमें ही कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. दूसरी तरफ 8 ऐसे मरीज भी सामने आ चुके हैं, जिनका वैक्सीनेशन हो चुका है. इसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों का मानना है कि बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग में तेजी लाई जानी चाहिए.


पिछले 10 में बढ़े केस

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में संचालित वायरोलॉजी लैब में संभाग भर से आने वाले मरीजों के कोरोना टेस्ट किए जाते हैं. यहां पिछले 10 दिनों से लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. शुरुआती दौर में यह माना गया कि नवरात्रि के दौरान त्योहार में उमड़ी भीड़ के कारण कुछ पॉजिटिव केस आए हैं, लेकिन लगातार मामले सामने आने पर जब इनका विश्लेषण किया गया, तो पाया गया कि कोरोना के संक्रमण का एक भी केस लोकल का नहीं है. जो भी मरीज पॉजिटिव पाए गए थे वे केरल और कर्नाटक से आए हैं जबकि कुछ मरीज कश्मीर से लौटने पर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

पिछले 10 दिनों में सामने आए मामले
11 अक्टूबर 2021 --- 3 कोरोना पॉजीटिव मरीज।
12 अक्टूबर 2021 --- 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज।
13 अक्टूबर 2021 --- 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज।
14 अक्टूबर 2021 ---- 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज।
15 अक्टूबर 2021 ---- 2 कोरोना पॉजीटिव मरीज।
16 अक्टूबर 2021 ---- 0 केस

17 अक्टूबर 2021 ---- 1 कोरोना पॉजीटिव मरीज।
18 अक्टूबर 2021 ---- 1कोरोना पॉजीटिव मरीज।
19 अक्टूबर 2021 ---- 0 कोरोना पॉजीटिव मरीज।
20 अक्टूबर 2021 ---- 2 कोरोना पॉजीटिव मरीज।
21 अक्टूबर 2021 ---- 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज।

बाहर से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की सलाह
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉक्टर सुमित रावत का कहना है कि

पिछले दिनों से जो लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं.उनमें स्थानीय स्तर पर एक भी संक्रमण नहीं पाया गया है. जो भी लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, वह बाहर से सागर पहुंचे हैं.इन परिस्थितियों में जरूरी है कि शहर में स्थानीय स्तर पर संक्रमण न फैले, इसलिए बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाना चाहिए. वहीं आम लोगों को यह सलाह है कि वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क का भी नियमित प्रयोग करें.



वैक्सीनेशन के बाद भी हुए कोरोना पॉजिटिव, चिंता बढ़ी
21 अक्टूबर 2021 की स्थिति में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में 9 मरीजों का इलाज चल रहा है. खास बात यह है कि पिछले दिनों में जो केस सामने आए हैं,उनमें से 8 मरीज ऐसे हैं, जो वैक्सीनेशन करा चुके हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि इन मरीजों में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन वैक्सीनेटेड मरीजों का फिर से संक्रमित होना चिंता का विषय बना हुआ है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने राज्य स्तरीय नोडल ऑफिस में भी इस बात की जानकारी भेजी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.