Shivpuri Bhoomi Pujan कार्यक्रम में लगे बैनर में नहीं था प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का फोटो, समर्थक भड़के, आपस में भिड़े भाजपाई

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 4:02 PM IST

Shivpuri Bhoomi Pujan Program

शिवपुरी जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे कार्यकर्ता अपने नेताओं को आगे बढ़ाने और प्रतिद्वंदी को गिराने की जंग में उलझते नजर आ रहे हैं. (Shivpuri BJP Controversy) (Shivpuri Bhoomi Pujan Program) (Shivpuri Sub Station Bhoomi Pujan)

शिवपुरी। कोलारस विधानसभा में भाजपा नेताओं मंच पर ही तू-तू मैं-मैं करते नजर आए. इलाके में बिजली के 33 और 11 केवीए के सब स्टेशन का भूमि पूजन किया जाना था. इस दौरान होने वाले कार्यक्रम मंच के पीछे एक बैनर लगाया गया था, जिसमें मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव का फोटो नहीं लगाया गया था. इससे उनके समर्थक नाराज हो गए. कार्यक्रम समाप्त होने के भाजपा नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला करते नजर आए. (Shivpuri BJP Controversy)

बैनर में फोटो को लेकर बढ़ा विवाद

बैनर में नहीं था फोटो, समर्थक नाराज: ग्राम अगरा में विद्युत सब स्टेशन के भूमि पूजन के कार्यक्रम में मंच के पीछे लगे बैनर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव सहित विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का फोटो लगा था, लेकिन बैनर में प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया और जिला पंचायत अध्यक्ष का फोटो नहीं था. इससे इनके समर्थक भड़क गए. भाजपा नेताओं का यह भी आरोप है कि बैनर से सिंधिया समर्थक जन प्रतिनिधियों के फोटो जानबूझकर गायब कर दी गई. (Shivpuri Bhoomi Pujan Program)

Gundagardi Video Viral: भाजपा नेता के बेटे की गुंडागर्दी, जन्मदिन मनाने जा रहे CA को परिवार सहित पीटा, सीसीटीवी फुटेज वायरल

मंच पर भिड़े भाजापाई: कार्यक्रम समापन के बाद मंच पर भाजपाइयों में जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई. कार्यक्रम के दौरान मंच से भाषण दे रही थीं. बदरवास जनपद अध्यक्ष ने अपनी ओर से रामवीर यादव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष को मंच पर आमंत्रित किया. इसी दौरान मंच के सामने बैठे भाजपा नेता चेन सिंह यादव ने टिप्पणी कर दी. जिसे लेकर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष चैन सिंह यादव के बीच गहमा गहमी हो गई. (Shivpuri Sub Station Bhoomi Pujan)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.