ETV Bharat / city

Rewa Railway: रीवा को मिली नई ट्रेन की सौगात, अब विंध्य के लोग कर सकेंगे झीलों की नगरी उदयपुर की सैर

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 10:08 PM IST

रीवा से उदयपुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है. रेलमंत्री (railway Minister) ने इसे वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर उदयपुर के लिए रवाना किया. (Rewa-Udaipur City Weekly Special Train) ट्रेन की सौगात मिलने से रीवा वासी खुश हैं, क्योंकि सफेद टाइगर की जमीं रीवा के पर्यटन में भी इजाफा होगा.

Rewa Railway Station
रीवा रेलवे स्टेशन

रीवा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से व‍िंध्‍य वास‍ियों को एक और सौगात दे दी गई है. रीवा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन और रीवा-उधना (सूरत) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के बाद अब रीवा से उदयपुर स‍िटी के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Rewa-Udaipur City Weekly Special Train) रेलवे स्टेशन से रविवार के दिन चलाई गई है. जिसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. इस ट्रेन के चलने से माना जा रहा है कि, अब विंध्य वासियों के लिए झीलों की नगरी उदयपुर की सैर करना आसान हो सकेगा.

Rewa-Udaipur City Weekly Special Train
रीवा से उदयपुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रेलवे की मानी जा रही अच्छी पहल: सफेद शेरों की नगरी रीवा से झीलों की नगरी उदयपुर राजस्थान के लिए लंबे इंतजार के बाद एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी गई है. इससे विंध्य वासियों को राजस्थान, मेवाड़ के बारे में जानने में आसानी होगी, अब रीवा वासी झीलों की नगरी की सैर कर सकेंगे. नई स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के बाद रीवा के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पर्यटन के दृष्टि से इसे भारतीय रेलवे की अच्छी पहल मानी जा रही है.
रीवा से उदयपुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने स्पेशल ट्रेन तो चलाई लेकिन टाइमिंग नहीं बताई, घंटों इंतजार करते रहे यात्री

नई ट्रेन से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: रीवा से रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. अब रीवा वासियों को रीवा से झीलों की नगरी उदयपुर राजस्थान के लिए चलाई गई नई ट्रेन के साथ एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी गई है. यह ट्रेन अब हर रविवार रीवा से उदयपुर के लिए रवाना होगी. इसके अलावा जल्द ही रीवा रेलवे स्टेशन से अन्य रेल भी शुरू होगी. जिससे रीवा का विस्तार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.