ETV Bharat / city

Rewa Crime News: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोप

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:13 PM IST

रीवा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपों के अनुसार पुलिस मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. Rewa Murder, Rewa Newly Married Died

Rewa Newly Married Died
रीवा नवविवाहिता की मौत

रीवा। रायपुर करचुलिया थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पुलिस और महिला के परिजनों को दी गई. पुलिस और FSL की टीम ने मौके पर तत्काल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए. वहीं परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप उसके पति और ससुर पर लगाया है. नवविवाहिता के सिर पर सब्बल से हमला किए जाने की बात भी सामने आ रही है. जिस पर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. फिलहाल रायपुर कर्चुलिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पति और ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. (Rewa Newly Married Died)

Rewa Newly Married Died
रीवा नवविवाहिता की मौत

क्या है पूरा मामला: नवविवाहिता पूजा पटेल (28) की शादी परसा गांव के निवासी सेना के जवान अरविंद पटेल के साथ हुई थी. अरविंद पटेल आर्मी का जवान है वह बीते कुछ दिनों पहले ही छुट्टी पर घर आया था. गुरुवार की रात नवविवाहिता का उसके पति और ससुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. सुबह होते ही ससुराल वालों ने महिला की मौत की खबर उसके मायके वालों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मायके वालों ने घरेलू हिंसा के चलते बेटी की हत्या का उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी उनकी बेटी को ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित करते थे. नवविवाहित के द्वारा जब हिंसा का विरोध किया जाता तो ससुर उसके साथ मारपीट करता था.

विदिशा में मोबाइल के लिए बच्चे की हुई थी हत्या, परिजन से मिले CM के पुत्र कार्तिकेय चौहान, दी बड़ी मदद

पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी: मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि, घटना की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद भी घटना का पूरी तरीके से खुलासा हो पाएगा. (Rewa Murder)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.