ETV Bharat / city

rewa syrup smugglers : कार में मिली नशीली सिरप, नंबर प्लेट में लिखा था मजिस्ट्रेट, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 9:03 PM IST

रीवा में नशीली सिरप की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. तस्कर मजिस्ट्रेट की नेम प्लेट और नंबर लिखी कार से नशीली दवा की तस्करी कर उसे शहर में खपा रहे थे. पुलिस ने कार की तलाशी में 1 लाख 62 हजार की 1080 नशीली सिरप बरामद की गई हैं.

rewa syrup smugglers
रीवा लक्जरी कार में नशीली सिरप

रीवा। मऊगंज थाना के खटखरी चौकी क्षेत्र पर जांच के दौरान तस्करों ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने का प्रयास किया. लक्जरी कार की नंबर प्लेट में मजिस्ट्रेट लिख कर शहर में नशीली दवा वाली सीरप की खेप लाई जा रही थी. (Rewa Fake number plate in luxury car). पुलिस ने जब इस संदिग्ध कार की तलाशी ली तो तस्कर कार छोड़कर भाग गए. जांच के दौरान पुलिस को कार से नशीली सिरप मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Mauganj Police Station  Rewa
मऊगंज थाना रीवा

कार की नम्बर प्लेट भी फर्जी: जिले में बीते कुछ दिनों से नशीली सिरप की खपत काफी बढ़ गई है. शहर ही नहीं गांव के गली-मोहल्ले में भी खुलेआम दोगुने-तीन गुने दाम में इसकी बिक्री होती है. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली थी कि नशीली सिरप की तस्करी करने वाले बादमाश सीरप की सप्लाई के लिए एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए लक्जरी कार का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस ऐसी कार की तलाश में थी तभी जांच के दौरान उसे नंबर प्लेट पर मजिस्ट्रेट लिखी एक कार दिखाई थी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाश कार छोड़कर वहां से भाग गए. जांच में कार का नंबर भी फर्जी पाया गया है.

सीधीः पुलिस ने नशीली सिरप की खेप समेत दो आरोपियों को दबोचा

नशीली सिरप की खेप की सूचना खटखरी पुलिस को मिली थी. चौकी पुलिस ने मामले को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद चैकिंग के दौरान पुलिस की टीम को सफेद रंग की संदिग्ध कार मिली. कार की तलाशी में 1 लाख 62 हजार की 1080 नशीली सिरप की शीशाी बरामद की गई. -

शिवकुमार वर्मा, एडिशनल एसपी, रीवा

नशे का कारोबार: रीवा में 5 लाख की नशीली सिरप बरामद, बैतूल में ब्लूगैंग ने पकड़ी अवैध शराब

आरोपी की तलाश शुरू: खटखरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव में खड़ी एक संदिग्ध लग्जरी कार को बरामद किया है. इस संदिग्ध कार के मालिक का पता लगाने के लिए पुलिस ने नंबर प्लेट में लिखे नम्बर को सर्च किया तो नम्बर फर्जी निकला. कार की नम्बर प्लेट पर लाल रंग से मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है. पुलिस ने गाड़ी और उसमें रखी नशीली सिरप को जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारियां जुटा रही है. मामले में पिंटू उर्फ सौरभ गुप्ता का नाम सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटना: इसके पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं रीवा में हो चुकी है. बीते कुछ दिन पहले अपर कलेक्टर लिखे हुए नंबर प्लेट का स्तेमाल करते हुए बदमाशों ने गांजा की तस्करी के लिए लग्जरी वाहन का स्तेमाल किया था. इस दौरान सूचना मिलने के बाद बादमाशों को सिटी कोतवाली पुलिस गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.