ETV Bharat / city

Rewa Crime News Rape दो नाबालिग सहित छह लड़कों ने किया युवती से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर भाई को भेजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:48 PM IST

स्वच्छता के मामले में पूरे देश में अपना डंका बजाने वाले मध्यप्रदेश की छवि सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं से मैली हो रही है. पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद भी अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं. रीवा की एक सामूहिक दुष्कर्म की घटना तो रोंगटे खड़े करने वाली है. जिसमें छह आरोपियों में से दो नाबालिग थे. इन लोगों ने अपनी इस घृणित घटना का वीडियो बनाकर उस लड़की के भाई को ही भेज दिया. (Rewa crime news six boys rape) (Rewa police arrested all six accused)

Rewa six boys including 2 minors gang raped girl
दो नाबालिग सहित छह लड़कों किया युवती से सामूहिक दुष्कर्म

रीवा। जिले में 19 साल की युवती से सामूहिक दुष्कर्म का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब 5 दिन पुरानी है. युवती दुर्गा पंडाल से अपने घर लौट रही थी. रास्ते में छह लोगों ने उसे रोक लिया. जिसमें दो नाबालिग लड़के भी शामिल थे. उन्होंने एक-एक करके युवती से दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं दरिंदगी इंतहा तो तब हो गई जब आरोपियों ने उसका वीडियो बनाकर उस लड़की के भाई को ही भेज दिया. इसके बाद इस घिनौनी वारदात का खुलासा हुआ. (Rewa six boys including 2 minors gang raped girl) (Rewa police bulldozer drives accused home)

Crime News Gwalior : दलित युवती से गैंग रेप, गर्भपात भी कराया, दो आरोपी गिरफ्तार

सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तारः मामला संज्ञान में लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई. बुधवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को आरोपियों के घर को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 19 साल की शादीशुदा युवती अपने मायके आई हुई थी. नवदुर्गा में एक अक्टूबर की रात वह दुर्गा पंडाल में माता के दर्शन करने गई थी. रात करीब 11 बजे वह घर लौट रही थी. रास्ते में दूसरी ओर से पास के गांव जड़कुड़ के दो नाबालिग और चार युवक उम्र (20), (18), (18) और (21) आ रहे थे. उन्होंने युवती को अकेला देख रोक लिया. वे छेड़छाड़ करने लगे. इसके बाद झाड़ियों में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपियों मोबाइल से युवती विडियो भी बना लिया. इसके बाद युवती को डराया धमकाया कि अगर किसी को बताया या पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे. (Rewa made a video and sent it to girl brother)

दो दिन तक डरी सहमी रही युवतीः दो दिन तक युवती ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया. दो दिन बाद चार अक्टूबर को आरोपियों ने युवती के भाई को उक्त छेड़छाड़ का वीडियो भेज दिया. वीडियो देखकर भाई स्तब्ध रह गया. इसके बाद भाई ने बहन से उक्त घटना की बारे में पूछा तो वह डर के मारे कुछ नहीं बता सकी. इसके बाद भाई पूरी वारदात को समझ गया. उसने बहन को ले जाकर पुलिस थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा दिया. पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ कर सारा सच उगलवा लिया. (Rewa police arrested all six accused) (Rewa police bulldozer drives accused home) (पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.