Tempering In Google Maps : रतलाम में गूगल मैप में छेड़छाड़, अंबेमाता मंदिर को दिखाया कहकशां मस्जिद, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Jul 8, 2022, 11:09 AM IST

Temple name changed to mosque on Google Maps in Ratlam accused arrested

मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के गांव भदवासा में अंबेमाता मंदिर को गूगल मैप पर एक विशेष धर्म सुमदाय के युवकों ने कथित तौर पर कहकशां मस्जिद में परिवर्तित कर दिया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.(Temple name changed to mosque in Ratlam)

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक धर्म विशेष के युवकों द्वारा कथित तौर पर एक मंदिर का नाम बदलकर गूगल मैप (Google Maps) पर मस्जिद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि गूगल मैप पर रतलाम जिले के गांव भदवासा में स्थित अंबेमाता मंदिर के स्थान पर कहकशां मस्जिद भदवासा दर्शा दिया गया. मंदिर की जगह मस्जिद दिखा रहा गूगल मैप का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया, इसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है.

  • एक व्यक्ति ने आवेदन दिया था कि एक धर्म विशेष के धार्मिक स्थल को गूगल मैप पर एक अन्य धर्म के व्यक्ति ने अलग तरह से परिवर्तित कर दिया है। मामले की जांच की गई है और धारा 295A के अंतर्गत FIR दर्ज़ की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जांच जारी है: सुनील पाटीदार, ASP, रतलाम, MP(07.07) pic.twitter.com/xXYn5aB2uA

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गूगल मैप की इस फैसिलिटी का दुरुपयोग: दरअसल, गूगल मैप पर किसी स्थान का नामकरण करने का विकल्प मौजूद होता है, जिसका उपयोग कर आमतौर पर लोग अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान, गांव के नाम और लोकेशन के नाम लिखते हैं, जबकि रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के भदवासा गांव में गूगल मैप की इस फैसिलिटी का इस्तेमाल धार्मिक स्थान का नाम परिवर्तन करने के लिए किया गया. इस बदलाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने नामली थाने पहुंचकर आरोपी युवकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है.

आरोपी गिरफ्तार: रतलाम के एएसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि -"एक व्यक्ति ने आवेदन दिया था कि एक धर्म विशेष के धार्मिक स्थल को गूगल मैप पर एक अन्य धर्म के व्यक्तियों ने अलग तरह से परिवर्तित कर दिया है. मामले की जांच की गई है और धारा 295A के अंतर्गत FIR दर्ज़ की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जांच जारी है " (Temple name changed to mosque in Ratlam)(Ratlam News)

Last Updated :Jul 8, 2022, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.