Doda Sawdust Smuggling फिल्म पुष्पा की तर्ज पर डोडा चूरा की तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार, 3 क्विंटल माल जब्त

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 9:15 AM IST

Updated : Aug 28, 2022, 9:49 AM IST

Doda Sawdust Smuggling

मंदसौर की सीतामऊ थाना पुलिस ने फिल्म पुष्पा की स्टाइल में पानी के टैंकर से डोडा चूरा की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. टैंकर से 3 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया है जिसकी कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है.Mandsaur Doda Sawdust Smuggling, 3 Quintals Doda Sawdust Seized

मंदसौर। जिले के अफीम तस्कर इन दिनों तस्करी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. यहां के तस्कर अब फिल्मी स्टाइल में डोडा चूरा की तस्करी करते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में सीतामऊ थाना पुलिस ने फिल्म पुष्पा की स्टाइल में पानी के टैंकर में स्कीम बनाकर डोडा चूरा की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टैंकर की स्कीम से 3 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया है. हालांकि मामले का मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच दशरथ गुर्जर और उसके 2 साथी अभी भी फरार हैं. Doda Sawdust Smuggler Arrest

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर डोडा चूरा की तस्करी

पानी के टैंकर से हो रही थी तस्करी: सीतामऊ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पानी की सप्लाई करने वाले टैंकर से डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर पुलिस बताए गए स्थान सीतामऊ-मंदसौर रोड पर पहुंची और टैंकर को रोककर उसकी तलाशी ली. जहां भारी मात्रा में डोडा चूरा रखा मिला. आरोपी तस्कर फिल्म पुष्पा की तर्ज पर पानी के टैंकर में 2 पार्ट बनाकर एक में पानी और दूसरे में डोडा चुरा भरकर मध्य प्रदेश से राजस्थान में सप्लाई कर रहे थे.

नीमच पुलिस ने दो कार्रवाई में 154 किलो डोडा चूरा किया जब्त, 3 गिरफ्तार

मुख्य आरोपी की तलाश जारी: इलाके में कई दिनों से चल रहे इस गोरखधंधे के मामले का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस काफी कोशिश कर रही थी. जब्त माल की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक आरोपी मुबारक खां को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा है. उसे व उसके दो साथियों को पुलिस तलाश कर रही है.

Mandsaur Doda Sawdust Smuggling, Doda Sawdust Smuggler Arrest, 3 Quintals Doda Sawdust Seized

Last Updated :Aug 28, 2022, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.