थाने में पति-पत्नी ने पहनाई इक दूजे को वरमाला, ढोल-नगाड़ों के साथ निकली बारात, पुलिसकर्मी बने बाराती

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 7:06 AM IST

unique marriage in police station

कटनी में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां थाने में जयमाला हुआ, जबकि पुलिसकर्मी बाराती बने. इस अनोखी शादी की चर्चा हर किसी के जुबान पर रही.

कटनी। जिले के एक थाने में शुक्रवार को ऐसा नजारा दिखा, जिसकी चर्चा हर शख्स की जुबान पर था. कटनी के बरही नगर थाने में दूल्हा-दुल्हन का जयमाला हुआ. ढोल-नगाड़ों के साथ बारात निकली और पुलिस वाले बाराती बने. इस अनोखी शादी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

थाने में हुई अनोखी शादी

बरही नगर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी संदीप आयाची ने बताया कि बरही नगर के बिचपुरा निवासी रामलाल कोल और उसकी पत्नी केश कली कई सालों से अलग रह रहे थे. रामलाल ने पत्नी को कई बार साथ रहने को कहा, लेकिन वह रहने को तैयार नहीं हुई. पत्नी से परेशान होकर पति रामलाल ने दूसरी शादी करने का मन बना लिया.

रामलाल जैसे ही दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था, तभी पत्नी के परिजनों को मामले की जानकारी लग गई. परिजन मामले की शिकायत बरही थाना लेकर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाइश के बाद रामलाल और उसकी पत्नी एक साथ रहने को तैयार हो गए.

गंगा को बताया 'शव वाहिनी', मोदी को 'नग्न राजा', बढ़ा विवाद

थाना प्रभारी संदीप अयाची, उप निरीक्षक मीनाक्षी पन्द्रे और थाना स्टाफ की मौजूदगी में रामलाल कोल और उसकी पत्नी केश कली का थाना परिसर में जयमाला हुआ, जिसके बाद ढोल नगाड़े के साथ बारात निकाली गई. साथ ही मंदिर में मंत्रोच्चार के बाद एक बार फिर से उनकी शादी संपन्न हुई. इस दौरान थाना प्रभारी संदीप अयाची ने दुल्हन को पांच सौ रुपए नगद और पांच बर्तन भेंट के रूप में दिए.

Last Updated :Jun 19, 2021, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.