ETV Bharat / city

जियो का नया ऑफर: लॉन्च किया 259 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड प्लान

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 5:12 PM IST

देश के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने नया प्लान लॉन्च किया है. 259 रुपये के प्लान को एक बार में कई बार रिचार्ज किया जा सकता है. इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा के अलावा 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन शामिल है.

jio new prepaid plan with 259 days validity
जियो लॉन्च किया 259 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान

भोपाल। भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने सोमवार को 259 रुपये का प्लान लॉन्च किया, जो कैलेंडर महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. 259 रुपये के प्लान को एक बार में कई बार रिचार्ज किया जा सकता है. कंपनी ने एक बयान में कहा, 'अन्य जियो प्रीपेड प्लान्स की तरह, 259 रुपये के प्लान को एक बार में कई बार रिचार्ज किया जा सकता है. उन्नत रिचार्ज योजना एक कतार में जाती है और वर्तमान सक्रिय योजना की समाप्ति की तारीख पर स्वचालित रूप से सक्रिय हो जाती है'.

जियो के आकर्षक ऑफर: इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा के अलावा 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन शामिल है. फर्म ने कहा, '259 रुपये की योजना अद्वितीय है, क्योंकि यह यूजर्स को ठीक 1 कैलेंडर महीने की अवधि के लिए असीमित डेटा और कॉलिंग लाभों का आनंद लेने की अनुमति देती है'. इससे पहले, जियो ने अपने यूजर्स के लिए 1,499 रुपये और 4,199 रुपये की कीमत वाले दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम सदस्यता के साथ आते हैं.

जियो का नया ऑफर, पूरे साल की रीचार्ज कराने पर रोज मिलेगा 2.5 GB डेटा

पसंदीदा कंटेंट का आनंद: नए प्लान्स यूजर्स को अपने जियो नंबरों पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफॉर्म की सबसे विशिष्ट सदस्यता, डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम का अनुभव करने की अनुमति देंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स को 4 समवर्ती डिवाइसेस पर 4के में अपनी पसंदीदा कंटेंट का आनंद लेने देगा. इस सेवा का उपयोग मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और कनेक्टेड टीवी पर किया जा सकता है.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.