ETV Bharat / city

जबलपुर इनकम टैक्स की टीम बड़ी कार्रवाई: कटनी में पान मसाला कारोबारी के दुकान और गोदाम पर मारा छापा, कई दस्तावेज जब्त

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:10 PM IST

कटनी में जबलपुर इनकम टैक्स की टीम ने पान मसाला कारोबारी के दुकान और गोदाम में छापा मारा है. कार्रवाई के दौरान टीम ने कई कागजात जब्त किए हैं. जांच जारी है. (Income tax raid in Katni)

Income tax team raid in Katni
इनकम टैक्स की टीम ने पान मसाला कारोबारी के दुकान व गोदाम में मारा छापा

कटनी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जबलपुर इनकम टैक्स की टीम ने पान मसाला कारोबारी के घर, दुकान और गोदाम में छापा मारा है. टीम ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं. पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर कौन से अहम सबूत हाथ लगे हैं. इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. जांच जारी है माना जा रहा है कि जल्द कोई खुलासा हो सकता है. (Income tax raid in Katni)

इनकम टैक्स की टीम ने पान मसाला कारोबारी के दुकान व गोदाम में मारा छापा

अचानक पहुंची टीम: शुक्रवार को शहर के झंडा बाजार स्थित पान मसाला कारोबारी मुरली पान मसाला दुकान व गोदाम में अचानक जबलपुर इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई. अफसरों की टीम 10 घंटे तक छानबीन में जुटी रही. पड़ताल करने के दौरान कई अहम दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे हैं. इस दौरान इनकम टैक्स की टीम ने दुकान एवं गोदाम के चारों तरफ सुरक्षा के घेरे में रखा गया.

Income tax team raid in Katni
दुकान एवं गोडाउन के चारों तरफ सुरक्षा

जल्द हो सकता है खुलासा: पान मसाला कारोबारी के यहां से क्या-क्या हाथ लगा इस बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल अधिकारियों ने जल्द खुलासा करने की बात कही है. इस टीम में संयुक्त ज्वाइंट कमिश्नर आरके ठाकुर, डी.एस उईके सहायक आयुक्त, राजेश्वरी सराठे सहायक आयुक्त, एस पी एस बघेल, एस एम बागरी राज्य कर अधिकारी, नितिन कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार, राज्य कर निरीक्षक, अनिल जैन, सुरेंद्र कौरव, राज्य कर निरीक्षक कटनी की उपस्थिति रही. (Action on Jabalpur income tax team)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.