ETV Bharat / city

Mp Electricity Again Expensive: बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा महंगाई का झटका, 10 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोत्तरी

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 3:47 PM IST

मध्यप्रदेश में बिजली फिर महंगी हो गई है. बिजली कंपनियों ने फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद 200 यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 22 रुपए अतिरिक्त देना होगा. mp electricity price hike, mp electricity again expensive 10 paise per unit

mp electricity again expensive
एमपी में फिर हुई बिजली महंगी

जबलपुर। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम जनता को एक और झटका लगा है. मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को नवरात्र में महंगी बिजली का झटका लगा है. शनिवार को बिजली कंपनियों ने फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी है. ये दरें 1 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. 200 यूनिट तक बिजली खपत होने वाले घरों को अक्टूबर महीने से 22 रुपए ज्यादा बिल चुकाने होंगे. (mp electricity price hike)

एमपी में फिर हुई बिजली महंगी

प्रति यूनिट 26 पैसे फ्यूल कॉस्ट अडजस्टमेंट देना होगा: बिजली कंपनियां हर 3 माह में विद्युत नियामक आयोग से फ्यूल कॉस्ट का निर्धारण करती है. बिजली बनाने में कोयला परिवहन और फ्यूल की दर निर्धारित होती है. कंपनियां यह पैसा भी उपभोक्ताओं से ही वसूलती है. शनिवार से हुई वृद्धि के बाद उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 26 पैसे फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट ज्यादा देना होगा. हालांकि कुछ उपभोक्ताओं को एक राहत भरी खबर यह भी है कि, जो 100 यूनिट वाले उपभोक्ता हैं उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ेगा. (coal transportation in mp)

Jabalpur CAG Report ने खोली बिजली विभाग की पोल, उपभोक्ताओं को लग सकता बिजली का झटका

एक साल में बढ़े 37 पैसे प्रति यूनिट: बिजली कंपनियों ने एक साल में फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट में 37 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है. साल भर पहले कंपनियां माइनस 17 पैसे फ्यूल कॉस्ट वसूल रही थी. अब ये 20 पैसे प्रति यूनिट है. बिजली कंपनियों ने इसी साल अप्रैल में भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी की थी. बिजली की कीमतों में औसतन 2.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. इसमें घरेलू बिजली की दरों में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. (mp electricity again expensive 10 paise per unit) (mp electricity again expensive)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.