ETV Bharat / city

jabalpur Love Sex Dhoka: शादी का झांसा देकर TI ने किया रेप, FIR के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी फरार

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 11:07 PM IST

jabalpur Rape Case
शादी का झांसा देकर TI ने किया रेप

मध्यप्रदेश के कटनी में पदस्थ थाना प्रभारी संदीप अयाची के खिलाफ जबलपुर महिला थाने में दुराचार, अभद्रता करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. (jabalpur Rape Case) यह FIR इनके साथ में काम कारने वाली एक महिला पुलिसकर्मी ने की है. FIR दर्ज होने के बाद से कटनी में पदस्थ टीआई फरार है.

जबलपुर। मध्‍यप्रदेश के जबलपुर में एक थाना प्रभारी के ख‍िलाफ मह‍िला कॉन्‍स्‍टेबल ने रेप का केस दर्ज कराया है. (jabalpur Rape Case) यह थाना प्रभारी अभी कटनी में पोस्‍टेड है. मामले में पीड़िता का कहना है कि टीआई पिछले 4 सालों से शादी का झांसा देकर दुष्कृत्य कर रहा था. महिला आरक्षक के अनुसार शादी का वादा पूरा नहीं क‍िया तो उसके टीआई के ख‍िलाफ रेप केस दर्ज करा द‍िया. हालाकि केस दर्ज होने के बाद से थाना प्रभारी नौकरी से गैर हाजिर है.

बांसुरी ने मोह लिया था मन: सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी संदीप अयाची मुरली बजाने के शौकीन हैं. पुल‍िस थाने में मह‍िला कॉन्‍स्‍टेबल नई आई थी. इस दौरान उसकी नजदीक‍ियां थाना प्रभारी से बढ़ गईं. बाद में शादी का झांसा देकर उसके शारीर‍िक शोषण किया गया. जब थाना प्रभारी शादी से मुकर गए तो लेडी कॉन्‍स्‍टेबल ने मह‍िला थाने में थाना प्रभारी के ख‍िलाफ केस दर्ज करवा द‍िया. पुलिस ने बताया कि संदीप अचायी साल 2018 में जबलपुर के गोरखपुर थाने में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ थे. पुलिस लाइन में पदस्थ महिला आरक्षक को ड्यूटी के लिए जुलाई 2018 को गोरखपुर थाने भेजा गया था. यहां उसकी जान पहचान थाना प्रभारी अयाची से हो गई थी. इसके बाद अचायी का तबादला पनागर थाने कर दिया गया था.

jabalpur Rape Case: मुरली की तान से मोहित करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला, महिला कॉन्सटेबल ने की शिकायत

शादी के झांसे में दुराचार: महिला आरक्षक की अक्टूबर 2018 में पनागर में ड्यूटी लगी. वह वहां पहुंची, तो पनागर थाना प्रभारी रहे अचायी महिला आरक्षक को होटल में ले गए. यहां शादी का झांसा देकर उससे दुराचार किए. इसके बाद थाना प्रभारी उसका लगातार शारीरिक शोषण करते रहे. वह विवाह की बात कहती, तो थाना प्रभारी बात को टाल देते थे. अब परेशान महिला आरक्षक ने अयाची के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अबतक थाना प्रभारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. खास बात यह है कि पुलिस अधिकारी बांसुरी वादक हैं कई बार मंच पर भी परफॉर्मेंस दे चुके हैं.

नौकरी से गैर हाजिर थाना प्रभारी: जनवरी माह में महिला आरक्षक ने टीआई के घर पर जमकर हंगामा किया था. इसके बाद कोतवाली जबलपुर थाने में पहुंचकर हंगामा किया था. थाना में टीआई संदीप अचायी को बुलाया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था. कटनी एसपी एस.के जैन ने बताया कि, जनवरी माह में घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने टीआई को लाईन अटैच कर दिया था. वर्तमान में टीआई संदीप अचायी लाईन में पदस्थ थे और अब वह नौकरी से गैर हाजिर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.