Jabalpur Hospitals: निजी अस्पतालों पर गाज गिरना शुरू, जांच के बाद 3 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 6:59 AM IST

Jabalpur Hospitals

जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम शहर में संचालित हो निजी अस्पतालों की जांच की जा रही है. विभाग ने न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में हुए अग्निकांड में 8 लोगों की मौत के बाद से जांच अभियान को तेज कर दिया है और स्वास्थ विभाग ने तीन निजी अस्पतालों के पंजीयन को निरस्त कर दिया है.(Jabalpur Private Hospitals) (Private Hospitals License Canceled) (MP Private Hospitals Fire NOC)

जबलपुर। न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में हुए अग्निकांड के बाद निजी हॉस्पिटल्स पर गाज गिरना शुरू हो गई है. इस घटना के बाद से प्रशासनिक अमला एक्शन मोड में नजर आ रहा है. नियमों की धज्जियां उड़ा कर संचालित किए जा रहे 3 निजी हॉस्पिटलों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजीयन निरस्त कर दिया गया है.(Jabalpur Private Hospitals) (Private Hospitals License Canceled) (MP Private Hospitals Fire NOC)

अस्पतालों का पंजीयन निरस्त: अस्पतालों की जांच में फायर एनओसी ना होने तथा मध्यप्रदेश उपचर्या गृह एवं रुजोपचार सबंधी स्थापनाएं अधिनियम के मापदंडों को पूरा ना करने के कारण 3 निजी अस्पतालों का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने इन अस्पतालों के पंजीयन निरस्त के आदेश जारी कर दिए है. जारी आदेश में इन अस्पतालों के प्रबंधन को नए मरीजों को भर्ती ना करने तथा वर्तमान में भर्ती मरीजों को समुचित उपचार के बाद डिस्चार्ज करने के निर्देश दिए हैं.

MP Hospitals अधिकांश अस्पतालों में इलेक्ट्रिकल ऑडिट अधूरा, स्वास्थ्य विभाग ने फिर बढ़ाई डेट

इन अस्पतालों में हुई कार्रवाई: जिन निजी अस्पतालों के पंजीयन निरस्त किये गए हैं, उनमें एम आर-4 विजय नगर स्थित शिव सागर हॉस्पिटल,आईटीआई कटंगी रोड बजरंग नगर स्थित बाला जी हॉस्पिटल और एमआर-4 विजय नगर स्थित श्री साईं हॉस्पिटल शामिल हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है. अग्निकांड के बाद अब तक 25 से ज्यादा अस्पतालों के पंजीयन निरस्त कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.