ETV Bharat / city

Jabalpur Hospital Fire: लापरवाह अधिकारियों पर गाज, मुख्यमंत्री ने CMHO समेत फायर ऑफिसर को किया सस्पेंड, चार अस्पताल संचालकों पर केस

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 7:14 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 7:31 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड के बाद CMHO, नगर निगम के फायर सेफ्टी अधिकारी कुशाग्र ठाकुर को सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं. वहीं अस्पताल के 4 संचालकों पर केस दर्ज किया गया है. इधर, 51 अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगाने वाले आदेश को फर्जी बताया गया है.

Etv BharatJabalpur New Life Multispeciality Hospital fire
Etv Bharatअग्निकांड के लापरवाह अधिकारियों पर गाज

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (New Life Multispeciality Hospital) में हुए भीषण अग्निकांड के बाद लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए अग्निकांड के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. संभाग आयुक्त बी चंद्रशेखर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के CMHO डॉ. रत्नेश कुरारिया और नगर निगम के फायर सेफ्टी अधिकारी कुशाग्र ठाकुर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. वहीं अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल, पार्टनर डॉ. संजय पटेल और डॉ. संतोष सोनी के खिलाफ विजय नगर थाने में FIR दर्ज हुई है.

CMHO समेत फायर ऑफिसर को किया गया सस्पेंड
  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि घटना में दोषी पाए गए अस्पताल प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए। घटना के जिम्मेदार सीएमएचओ और फायर सेफ्टी ऑफिसर को निलंबित करने के निर्देश दिए।

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

52 अस्पतालों में मरीज भर्ती पर रोक वाला आदेश गलत: इसके अलावा आठ बेगुनाह लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने जबलपुर के करीब 136 उन निजी अस्पतालों की सूची भी तैयार कर ली है जो नियमों की धज्जियां उड़ा कर संचालित हो रही हैं. शुरुआती चरण में करीब 51 ऐसे अस्पतालों में नए मरीजों की भर्ती पर रोक भी लगा लगाने की भी खबर आई थी. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस आदेश का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई सूची CMHO ने जारी नहीं की है.

Jabalpur New Life Multispeciality Hospital fire
अग्निकांड के लापरवाह अधिकारियों पर गाज

कुछ ही देर बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाला था मरीज दुर्गेश, लेकिन मौत को नहीं था मंजूर

डॉ. संजय मिश्रा को CMHO का प्रभार: इस बीच सरकार के निर्देश पर जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया को निलंबित कर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा को सीएमएचओ का प्रभार सौंपा गया है. डॉ रत्नेश कुरारिया इस हादसे के बाद लगातार सवालों के घेरे में थे. (Sanjay Mishra Got CMHO Charge)

CMHO Dr Ratnesh kuraria suspended
मुख्यमंत्री ने CMHO समेत फायर ऑफिसर को किया सस्पेंड

''सीएम के निर्देश पर अस्पताल का निरीक्षण कर रिपोर्टिग की. सीएम ने निर्देश दिये हैं कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. मेरे ख्याल से इस अस्पताल में स्टाफ को ट्रेनिंग नहीं दी गई है. ट्रेनिंग की कमी के चलते मरीजों को नहीं बचाया गया''.- डॉ. संजय मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं

Jabalpur New Life Multispeciality Hospital fire
अग्निकांड में हुई थी 8 लोगों की मौत

अग्निकांड में हुई थी 8 लोगों की मौत: गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि कई लोग झुलस गए थे. यह अस्पताल अनफ़िट बिल्डिंग में संचालित हो रहा था अस्पताल, इस भीषण अग्नि हादसे के बाद प्रदेश सरकार जहां हरकत में आ गई है तो वही जिले के आला अधिकारी भी खुद की नाकामी छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं.

(Jabalpur New Life Multispeciality Hospital fire) (CM Shivraj Action) (CMHO Dr Ratnesh kuraria suspended) (Fire officer Kushagra Thakur suspended)

Last Updated : Aug 3, 2022, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.