ETV Bharat / city

Jabalpur Medical University: अजब एमपी के गजब कारनामे, बीपीटीएच परीक्षा में एक ही रोल नंबर 100 बार किया जारी

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Jul 22, 2022, 11:18 AM IST

Madhya Pradesh Medical Science University
बीपीटीएच परीक्षा में एक ही रोल नंबर 100 बार जारी

मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (Madhya Pradesh Medical Science University) में होने वाले भ्रष्टाचार में एक और कारनामा जुड़ गया है. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी परीक्षा में एक रोल नंबर को सौ से अधिक बार टाइप कर स्टूडेंट्स के लिए परिणाम जारी कर दिये गए. अब अधिकारी इसे टाइपिंग में एरर बताकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं.(University Feat Same Roll Number issued 100 Times)

जबलपुर। एमपी गजब है और अजब है. मध्यप्रदेश में आपने कारनामे तो बहुत सुने होंगे, लेकिन हम आपको ऐसे कारनामें के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटीएच) परीक्षा के नतीजे घोषित करने में ऐसी लापरवाही की गई कि एक ही रोल नंबर सौ से अधिक बार चल गया. इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारी टाइपिंग एरर बताकर गलती पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.

डिप्टी रजिस्ट्रार और एग्जाम कंट्रोलर के हस्ताक्षर मौजूद: जबलपुर स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी (Madhya Pradesh Medical Science University) में 'बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी परीक्षा' (Bachelor of physiotherapy Result) में एक रोल नंबर 2211896 को सौ से अधिक बार टाइप कर स्टूडेंट्स के लिए परिणाम जारी कर दिये गए. बीपीटीएच के इस परीक्षा परिणाम में बकायदा डिप्टी रजिस्ट्रार और एग्जाम कंट्रोलर के हस्ताक्षर भी हैं. परीक्षा के नतीजे सामने आने के बाद मची खलबली के बीच अधिकारियों के लिए यह जांच का विषय हो गया कि इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है. इससे पहले पेपर लीक करने के मामले में मॉडरेटर पर कार्रवाई की जा चुकी है. अब जबकि एमयू में नए कुलपति की नियुक्ति हो गई है, घपले-घोटालों पर रोक लगाने की उम्मीद बंधी है.

DAVV Indore: प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर पहली बार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ओएमआर शीट पर मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र

अधिकारियों दे रहे सफाई: वहीं अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा है कि ''टाइपिंग एरर के कारण ऐसा हो गया. जल्द ही इसे सुधारा जाएगा''. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले संभाग कमिश्नर व प्रभारी कुलपति बी. चंद्रशेखर ने पेपर लीक मामले में मेडिकल यूनिविर्सटी की मॉडरेटर निधि श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की थी. बीएएमएस के एनाटॉमी विषय का पेपर सुबह 11 बजे से 2 बजे दोपहर के बीच तक होना था. लेकिन इस पेपर को परीक्षा नियंत्रक डॉ. सचिन कुचया ने डॉक्टर निधि श्रीवास्तव से सेट करवाया जबकि निधि श्रीवास्तव छुट्टी पर थीं. नियम विरुद्ध सेट कराया गया पेपर लीक हो गया था.
(University Feat Same Roll Number issued 100 Times) (Bachelor of physiotherapy Result)

Last Updated :Jul 22, 2022, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.