ETV Bharat / city

Jabalpur Crime News: पत्नी के कपड़े पहनकर चोरी की वारदात को देता था अंजाम, CCTV से धरा गया शातिर

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 5:03 PM IST

मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर का खुलासा किया है, जो पत्नी के कपड़े पहन कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल मदन महल पुलिस में आरोपी को डिंडोरी से गिरफ्तार कर लिया है. Jabalpur Crime News, man used wife clothes to theft

Jabalpur Crime News
जबलपुर क्राइम न्यूज

जबलपुर। जबलपुर की मदन महल थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं जो कि महिलाओं के कपड़े पहनकर चोरी किया करता था. आरोपी रात को अपनी पत्नी के कपड़े पहनकर निकलता था और चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ कि, "वह इसलिए महिला बनकर निकलता था, जिससे उस पर किसी को शक ना हो और पुलिस भी जांच में गुमराह हो जाए. man used wife clothes to theft

Jabalpur Crime News
बरामद हुआ ये सामान

ऐसे पकड़ाया चोर: आरोपी ने बीती 22 अगस्त को जबलपुर के सुदामानगर में रहने वाले मुकेश उपाध्याय के घर जेवरातों सहित 1 लाख 25 हज़ार रूपयों की चोरी की थी. आरोपी की करतूत घर के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें एक शख्स सलवार सूट पहनकर रात को घर की दीवार फांदकर अंदर जाता दिख रहा था. आरोपी ने भले सलवार सूट पहने था, लेकिन पुलिस को उसकी कद काठी देखकर शक हो गया. जिसके बाद बाद कार्रवाई कर पुलिस ने चोर का भांडाफोड़ किया. Jabalpur Crime News

Morena Theft News रिटायर्ड फौजी के घर चोरों का धावा, लाखों का सोना,नगदी और रायफल की चोरी

इसलिए दिया वारदात को अंजाम: पुलिस का कहना है कि पहले आरोपी की हरकत को किसी किन्नर की करतूत समझा गया, लेकिन बाद में जांच के दौरान आरोपी को दबोच लिया गया. फिलहाल आरोपी की पहचान डिंडोरी के रहने वाले खेमसिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो रिक्शा चालक है. आरोपी के मुताबिक, मुकेश उपाध्याय ने 3 साल पहले उससे मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने मुकेश के घर चोरी की थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने अपनी पत्नी के कपड़े पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, हालांकि पुलिस चोरी की अनसुलझी वारदातों को लेकर भी आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.