ETV Bharat / city

Bulldozer Run in Jabalpur: हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के भाई के अवैध मकान पर चला बुलडोजर, हजारों वर्गफीट जमीन हुई मुक्त

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:31 AM IST

जबलपुर में पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के भाई रियाज के अवैध मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई ओमती थाना अंतर्गत रिपटा नया मोहल्ला में की गई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

History Sheeter Abdul Razzaq
अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

जबलपुर। मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत जबलपुर में बड़ी कार्रवाई की गई. आज गुरुवार सुबह हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई रियाज के अवैध कब्जों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया. और शासन की हजारों वर्गफीट जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

Bulldozer on illegal house
अवैध मकान पर चला बुलडोजर

सरकारी जमीन पर बनाए मकान: मिली जानकारी के मुताबिक, रसूखदार हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई रियाज ने ओमती थाना अंतर्गत रिपटा नया मोहल्ला में शासन की हजारों वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कर लिए थे. जिसके बाद आग गुरुवार सुबह पुलिस, प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया. कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी तैनात हैं.

Ujjain News: सट्टा कारोबारी के कई अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, जानिए पूरा मामला

अवैध कब्जों को जमींदोज करने की मुहिम तेज: मध्यप्रदेश के जबलपुर में रसूखदारों, गुंडे, बदमाशों द्वारा शासन की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को जमींदोज करने की मुहिम चलाई जा रही है. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी.
(History Sheeter Abdul Razzaq) (Bulldozer Run in Jabalpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.