जबलपुर: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने मध्यप्रदेश में की एंट्री, दो सीटों पर जमाया कब्जा

जबलपुर: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने मध्यप्रदेश में की एंट्री, दो सीटों पर जमाया कब्जा
मध्य प्रदेश की राजनीति में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री हो गई है. पार्टी के दो उम्मीदवारों ने वार्ड क्रमांक 49 और 51 में जीत दर्ज कर पार्टी का परचम लहराया है.
जबलपुर। नगरीय निकाय चुनावों के जरिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की मध्यप्रदेश में एंट्री हो गई है. जबलपुर में एआईएमआईएम ने दो सीटों पर कब्जा जमाया है. पार्टी के दो प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 49 और 51 में जीते हैं. समाँ परवीन मतीन वार्ड नम्बर 49 से जीती हैं तो वहीं, वार्ड क्रमांक 51 से समरीन कुरैशी ने जीत दर्ज की है.
ओवैसी की पार्टी AIMIM ने MP में खोला खाता, 4 पार्षद सीटों पर दर्ज की जीत
AIMIM ने जबलपुर में दो वार्डों में जीत दर्ज की: कांग्रेस के गढ़ में कब्जा जमाते हुए AIMIM के दो प्रत्याशियों ने वार्ड क्रमांक 49 और 51 में शानदार जीत दर्ज की है. AIMIM की नव निर्वाचित पार्षद समरीन कुरैशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि,'मुझे जनता ने यहां तक पहुँचाया है और मैं उनके लिए हमेशा खड़ी रही रहूँगी'. गौरतलब है कि, AIMIM के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जबलपुर पहुँचे थे.
