Jabalpur School Bus Accident बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, एक दर्जन बच्चे घायल, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए आरोप
Updated on: Aug 29, 2022, 1:45 PM IST

Jabalpur School Bus Accident बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, एक दर्जन बच्चे घायल, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए आरोप
Updated on: Aug 29, 2022, 1:45 PM IST
जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि सायकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. इधर हादसे के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. Jabalpur School Bus Accident
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ा हादसा हो गया. बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की बस पलट गई. बस में दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे. हादसे में करीब एक दर्जन बच्चों को चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावकों में भगदड़ मच गई. कुछ अभिभावक अपने बच्चों को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए.
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए आरोप: घटना अधारताल थाना क्षेत्र के खजरी खिरिया बायपास की है. आज सोमवार सुबह करीब 11 बजे पिपरिया इमलिया खेड़ा में ब्लेसिंग किड्स पब्लिक स्कूल के छात्रों से भरी बस पलट गई. हादसे के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बस चालक नशे में धुत्त रहता है, और बस पूरी तरह कबाड़ हो चुकी है. बताया जा रहा है कि सायकिल सवार बच्चे को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. फिलहाल जांच जारी है.
MP Accident उज्जैन खाई में पलटी बस, विदिशा में शिक्षकों से भरी वैन हादसे का हुई शिकार
बच्चों की जान से खिलवाड़: विवेचना अधिकारी एसआई सीताराम बकोडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ''ब्लेसिंग किड्स पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर रोड के किनारे अचानक पलट गयी. हादसे में बच्चों को चोटें आई हैं, लेकिन कोई भी गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ है. सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं. बस को क्रेन की सहायता से उठवाया. मामले की जांच की जा रही है. वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी राहुल कुमार पटेल ने बताया कि ''यहीं बायपास के पास स्कूल स्थित है. हादसे के बाद देखा कि चालक नशे में धुत्त था और बस भी पूरी तरह जर्जर स्थिति में है. बच्चों की जान से स्कूल प्रबंधन खिलवाड़ कर रहा है''.
Jabalpur Aaccident News, School bus overturned in Jabalpur, One Dozen Children injured, family allegations school management
