ETV Bharat / city

सीएम शिवराज पर कमलनाथ का अटैक, कहा- व्यापमं पार्ट-2 का जल्द खुलासा करूंगा

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 9:25 AM IST

पूर्व मुख्यमंत्री ​कमलनाथ जबलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में 'गृह प्रवेशम', भाजपा के चिंतन मंथन कार्यक्रम को लेकर तंज कसा है. कहा कि मंथन करने से कुछ नहीं होता. वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक होने को उन्होंने व्यापमं पार्ट-2 बताते हुए कहा कि जल्द ही इसका खुलासा करूंगा. (Congress targets on shivraj government)

kamalnath
जबलपुर में कमलनाथ

जबलपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में 'गृह प्रवेशम' योजना का उद्घाटन वर्चुअली किया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नाम बदल जाने से योजनाएं नहीं बदल जाती. कांग्रेस ने इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत गरीबों को मकान देने का काम शुरू किया गया था. जिसे अब भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बदल दिया. उन्होंने कहा कि सरकार यह भी बताए कि अभी तक कितने गरीबों को मकान दिया गया और कितने लोगों से टेबल के नीचे से पैसे लिए गए हैं.

जबलपुर में पूर्व सीएम कमलनाथ ने एमपी सरकार पर किया तंज

व्यापमं पार्ट-2 का जल्द करूंगा खुलासा: कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही व्यापमं पार्ट-2 का खुलासा करूंगा. मैं प्रदेश के लोगों को बताऊंगा कि आखिर कैसे शिवराज सरकार ने व्यापमं पार्ट-2 के जरिए जनता को लूटने का काम किया. कैसे सरकार ने भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बना रखी है. वहीं कमलनाथ ने कहा कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मंथन करे हमें इससे कोई मतलब नहीं है.

जनता से नजरें नहीं मिला सकती भाजपा: भाजपा अपने कार्यकर्ताओं और जनता के बीच जाकर समर्थन निधि के तहत राशि जुटाने में जुटी हुई है, इस पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यह सब इनका नाटक होता है कि जनता के बीच जाकर 10-20 रुपए मांग लें. आज उनके पास युवाओं के बीच जाकर उनसे बात करने तक का अधिकार नहीं बचा है. क्या शिवराज सरकार जनता के बीच जाकर उनसे नजरें मिलाकर बात कर सकती है. अब मंथन करने से कुछ नहीं होता. हम भी अपना मंथन कर रहे हैं और रणनीति बना रहे हैं.

MP : राज्यसभा की तीन सीटों पर लॉबिंग शुरू, बीजेपी व कांग्रेस से कौन-कौन दावेदार और किनका दावा मजबूत, पढ़ें पूरा विश्लेषण

कांग्रेस ने शुरू किया था माफिया के खिलाफ अभियान: आपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि माफिया दमन अभियान को कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था जिसका नाम शुद्व का युद्व था. हम चाहते थे कि प्रदेश की पहचान माफिया-मिलावट से न हो बल्कि विश्वास से हो. आज निवेश क्यों नहीं आ रहा है. यह बड़ा सवाल है, जब मैंने निवेशकों को बुलाया तो उनका कहना था कि मध्यप्रदेश में बगैर कुछ दिए काम ही नहीं होता.

रोजगार दिवस सिर्फ दिखावा: भाजपा के रोजगार दिवस मनाए जाने पर कमलनाथ ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी आड़ में पैसा खर्च करेगी और जनता को मूर्ख बनाएगी. उनके पास पैसों की कमी नहीं है, लेकिन फिर भी बीजेपी के नेता नाटक कर रहे हैं. मंथन से कुछ नहीं होगा, भाजपा सिर्फ इवेंट वाली राजनीति कर रही है. वहीं पांच राज्यों में मिली हार पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारा संगठन नहीं था, लेकिन उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में क्यों हारे इसका चिंतन किया जा रहा है.

(Congress targets shivraj government) (kamalnath soon disclose Vyapam Part-2 scam)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.