ETV Bharat / city

इंदौर में छात्र की आत्महत्या: कॉलेज में रैगिंग से परेशान होकर लगाई थी फांसी, सामने आई चैटिंग और ऑडियो रिकॉडिंग

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 10:12 PM IST

खुडैल थाना क्षेत्र के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के छात्र चेतन पाटीदार के आत्महत्या के मामले में छात्र की व्हाट्सएप चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई हैं, इसमें छात्र को साथ रैगिंग की घटना होना और मानसिक शारीरिक तौर पर प्रताड़ना होने की बात सामने आ रही है.(Indore student Suicide Case)

Index Medical College Indore Suicide Case
इंदौर में छात्र की आत्महत्या

इंदौर। खुडैल थाना क्षेत्र के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के छात्र चेतन पाटीदार के आत्महत्या के मामले में छात्र की व्हाट्सएप चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई हैं, इसमें छात्र को साथ रैगिंग की घटना होना और मानसिक शारीरिक तौर पर प्रताड़ना होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने 2 छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर जेल पहुंचा दिया है. वहीं, कॉलेज के डीन की तलाश में पुलिस के द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है.(Indore student Suicide Case)

इंदौर में छात्र की आत्महत्या

मृतक के परिजनों ने की न्याय की मांग: इंडेक्स कॉलेज के छात्र चेतन पाटीदार के परिजनों द्वारा इंडेक्स कॉलेज के छात्रों द्वारा किए जा रहे हैं प्रदर्शन के खिलाफ मोर्चा खोला गया, जिसमें छात्र कह रहे हैं कि उनके कॉलेज में रैगिंग नहीं होती है लेकिन इसी के खिलाफ मृतक के परिजन व्हाट्सएप चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग बतौर सबूत सामने लाए हैं. परिजन का कहना है कि यह जो छात्र कह रहे हैं कि उनके कॉलेज में रैगिंग नहीं होती तो यह कॉल रिकॉर्डिंग जरूर सुनें. वहीं मृतक चेतन के परिजन इस मामले में पूरी तरह न्याय की मांग कर रहे हैं.

कॉलेज के डीन हैं फरार: फिलहाल घटना में दो सीनियर छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. व्हाट्सएप चैटिंग में मृतक हॉस्टल खाली करने की बात कर रहा है, साथ ही डीन द्वारा परमिशन नहीं मिलने की बात भी कह रहा था. चैट में छात्र के साथ रैगिंग की घटना भी स्वीकारी गई है. मामले में कॉलेज के डीन जीएस पटेल की पुलिस तलाश कर रही है क्योंकि उन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से डीन कॉलेज से फरार है वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी का कहना है कि जो तकनीकी एविडेंस मिले हैं, उनके आधार पर जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व में हुई घटना की भी होगी जांच: इंडेक्स कॉलेज में इस घटना के पूर्व भी कई छात्रों की रहस्यमय ढंग से मौत हो चुकी है. फिलहाल मामले में ग्रामीण डीआईजी का कहना है कि पूर्व में जो घटनाएं हो चुकी है उनकी भी जांच करवाई जाएगी और यदि उसमें भी किसी तरह की कोई बात सामने आएगी तो पूरे मामले में वापस से जांच कर संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.