Indore smuggling इंदौर में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, नेटवर्क खोज रही है पुलिस

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:07 PM IST

Two people arrest Smuggling brown sugar

इंदौर पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच को दो लोगों के बारे में तस्करी करने की सूचना मिली. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ जब्त कर लियाहै. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ मे जुटी हुई है. Indore smuggling, Two people arrest, Smuggling brown sugar, police searching network

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर इंदौर शहर में ला रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपी विकास एवं विवेक महेश्वरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. इसकी कीमत करीब 2 लाख के आसपास है.

दोपहिया वाहन भी जब्त : आरोपियों के पास से एक दो पहिया वाहन और एक मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपी काफी दिनों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने में जुटे हुए थे. एक आरोपी विकास उज्जैन का रहने वाला है. संभवतः पुलिस को यह संभावना है कि विकास अपने साथी विवेक के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ राजस्थान के किसी गांव से लेकर आता था.

Indore Crime News: अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ाया, 37 लाख रुपए की शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

कुछ और खुलासे होने की संभावना : राजस्थान से लाने के बाद अवैध मादक पदार्थ इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई कर देता था. वहीं क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. Indore smuggling, Two people arrest, Smuggling brown sugar, police searching network

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.