ETV Bharat / city

हथियार के दम पर बुटीक को लूटा, डीवीआर भी उखाड़ ले गए चोर

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 2:44 AM IST

इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. लगातार चोरी और लूट खी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र से आया है.

Robbed in a boutique at gunpoint in indore
बुटीक में लूट

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. लगातार चोरी और लूट खी घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र से आया है, जहां बुटीक की दुकान को बदमाशों ने निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी वह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए.

हथियार के दम पर बुटीक को लूटा

घटना शुक्रवार शाम के वक्त है, जब दो युवक दुकान में पहुंचे और शेरवानी देखने लगे. थोड़ी देर बाद एक अन्य युवक भी भीतर आया और व्यापारी को हथियार के दम पर बंधक बना लिया. उसके बाद दोनों युवक व्यापारी के सोने के आभूषण और गल्ले में रखी नकदी लेकर फरार हो गए. व्यापारी के मुताबिक जब बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी देखे तो डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए.

विधायक मालनी गौड़ के घर के सामने है दुकान

जिस बुटीक में घटना हुए वह विधायक मालिनी गौड़ के घर के ठीक सामने है. फिर भी बदमाशों के हौशले इतने बुलंद की वहां भी घटना को अंजाम दे दिया. बंधक व्यापारी ने खुद को मुक्त कराया और थाने पहुंच कर इसकी शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना करने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. वही व्यापारी अजमेरा से भी पूछताछ करने में जुटी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.