ETV Bharat / city

Friday Jyotish Guru Rashifal सितंबर महीने की शुरुआत इन तीन राशि के जातकों के लिए बहुत ही बेहतर होने जा रही है, जानिये

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 6:47 AM IST

ज्योतिष गुरु पंडित सुशील शुक्ला के मुताबिक, कर्क, सिंह एवं कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत ही उत्तम समय रहेगा, ये समय 2 सितंबर से 5 सितंबर तक रहने वाला है. Friday Jyotish Guru Rashifal, 2 September Horoscope, Jyotish In Hindi

Friday Jyotish Guru Rashifal
आज की लकी राशियां

सितंबर का महीना शुरू हो गया है और सितंबर महीने से के 2 सितंबर से 5 सितंबर के बीच में तीन राशि के जातकों के लिए बहुत ही उत्तम समय होने वाला है. इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता ही सफलता मिलने वाली है.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो इस राशि के जातकों को धन मिलने के योग बन रहे हैं. बिगड़े काम बनेंगे, आपसी मनमुटाव, पारिवारिक झगड़ा, भूमि संबंधी विवाद आपस में सुलझेंगे. माताएं घर में गणेश जी का पूजन अवश्य करें, जिससे शांति समृद्धि धन का योग बनेगा. कोई घटना दुर्घटना नहीं होगी.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों की बात करें तो इस राशि वालों के लिए और भी उत्तम समय इस दौरान रहने वाला है. राजनीतिक कद बढ़ेगा, व्यापारियों को कपड़ा एवं आभूषण में उत्तम लाभ मिलेगा. पारिवारिक तालमेल रहेगा, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. महिलाएं एवं पुरुष गणेश जी को लड्डू एवं दूर्वा चढ़ाएं, घर में शांति मिलेगी. विद्यार्थी गणेश जी के पास मदार के पत्ते में ओम गणेशाय नमः लिखकर चढ़ाएं तो अध्ययन में मन लगेगा.

Horoscope For 02 September इस राशि के जातकों को होगी धन की प्राप्ति, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए भी समय उत्तम होगा. सभी जन स्वस्थ रहेंगे, कोई घटना दुर्घटना नहीं होगी. शत्रु पराजित होंगे, गुरु और बुध उत्तम फल देंगे. कोई भी कार्य करें सफलता मिलेगी, धन का आगमन होगा. विद्यार्थी जन गणेश जी का पूजन करें, अध्ययन में लगन बढ़ेगी.

Friday Jyotish Guru Rashifal, 2 September Horoscope, Jyotish In Hindi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.