Jawed Habib spiting case: अब इंदौर में जावेद हबीब का विरोध, सैलून का नाम बदल लौटाई फ्रेंचाइजी

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 2:24 PM IST

Jawed Habib spiting case Indore Saloon owners reverted Jawed Habib franchise

हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का इंदौर में भी विरोध शुरू हो गया है. यहां के हेयर सैलून मलिकों ने जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी को सरेंडर करते हुए अपने सैलून का नाम बदल दिया है.(Jawed Habib spiting case)

इंदौर। लखनऊ में एक सेमीनार में महिला के बाल में थूककर हेयर कटिंग करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद से मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब विवादों में आ गए हैं. इसे के चलते पूरे देश से उनका विरोध हो रहा है. मध्य प्रदेश में भोपाल के बाद हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का विरोध अब इंदौर में भी हो रहा है. यहां के कई हेयर स्टाइल सैलून वालों ने जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी को सरेंडर कर दिया है.

इंदौर में जावेद हबीब का विरोध

इंदौर के 8 हेयर स्टाइल सैलून और 1 ट्रेनिंग सेंटर ने बदला अपना नाम

हेयर ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा महिला के बालों में थूकने का मामला तूल पकड़ते हुए इंदौर पहुंच गया है. यहां पर जावेद हबीब के खिलाफ विरोध के चलते 8 हेयर स्टाइल सैलून और 1 ट्रेनिंग सेंटर ने अपना नाम बदल दिया है. इसके अलावा जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी को भी इन हेयर स्टाइल सैलून वालों ने सरेंडर कर दिया है.

जावेद हबीब का विरोध करने वालों का सम्मान

उधर, जावेद हबीब के विरोध पर विधायक आकाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने सैलून संचालकों को श्रीफल और भगवत गीता भेंटकर सम्मान किया है.

Jawed Habib spiting case Indore Saloon owners reverted Jawed Habib franchise
सैलून संचालकों को श्रीफल और भगवत गीता भेंटकर सम्मान

जानिए, बीजेपी विधायक ने क्यों कहा- जो तुम पर थूके, उस पर तुम थूको

ये है जावेद हबीब का मामला

पिछले दिनों हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में यह दिख रहा है कि एक सेमीनार में जावेद हबीब बालों को लेकर टिप्स दे रहे हैं. एक महिला स्टेज पर बैठी नजर आ रही है. उसे डेमो के लिए स्टेज पर बुलाया गया था. वीडियो में हबीब को टिप्स देते हुए महिला के बालों में थूकते देखा जा सकता है. यह वीडियो उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक ट्रेनिंग सेमीनार का बताया जा रहा है.

महिला के बालों में थूकने वाले वीडियो से बुरे फंसे जावेद हबीब, पीड़िता ने बताई आपबीती

वीडियो में हबीब को थूकने के बाद यह कहते हुए सुना गया कि अगर पानी की कमी है तो थूक में भी जान है. इस पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां भी बजाईं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला अपना बुरा अनुभव साझा करने के लिए सामने आई. महिला ने अपने वीडियो में बताया कि उसका नाम पूजा गुप्ता है और वह वंशिका ब्यूटी पार्लर नाम से एक पार्लर चलाती है. बड़ौत (यूपी) की रहने वाली पूजा भी जावेद हबीब के सेमीनार में शामिल हुई थी. पूजा का कहना है कि हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने उसे मंच पर बाल कटवाने के लिए आमंत्रित किया और दुर्व्यवहार किया. हबीब वहां मौजूद लोगों को यह दिखा रहा था कि अगर आपके पास पानी नहीं है, आप अपने थूक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस घटना के बाद महिला के समर्थन में लोग लामबंद हो गए हैं और जावेद हबीब के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने उसके बॉयकॉट की मांग की है.

ब्यूटीशियन ने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ दर्ज कराया मामला

(Jawed Habib spiting case) (Protest against Jawed Habib in Indore) (Indore Saloon owners reverted Jawed Habib franchise)

Last Updated :Jan 11, 2022, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.