ETV Bharat / city

Indore Pension Scam पेंशन घोटाला मामले में कैलाश विजयवर्गीय को राहत, नहीं मिली अभियोजन स्वीकृति, बंद हुआ केस

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 7:49 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 8:11 AM IST

इंदौर विशेष अदालत ने नगर निगम में हुए पेंशन घोटाले के केस को बंद कर दिया है. घोटाले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित 15 लोगों पर आरोप लगे थे. 17 साल बाद भी शासन ने इस मामले में अभियोजन की अनुमति जारी नहीं की थी. जिसके चलते अदालत ने केस बंद करने का फैसला सुनाया. Indore Pension Scam Case, Indore pension scam case closed

Indore pension scam case closed
बंद हुआ पेंशन घोटाला केस

इंदौर। नगर के बहुचर्चित पेंशन घोटाला मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बड़ी राहत मिली है. बीते 17 सालों से राज्य शासन की अभियोजन स्वीकृति के इंतजार में इंदौर जिला न्यायालय में लंबित केस को बंद कर दिया गया. लिहाजा इस केस को 2005 में उजागर करने वाले कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सरकार पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं. Big Relief to kailash Vijayvargiya

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने लगाए थे आरोप: कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने 2005 में इंदौर नगर निगम में 33 करोड़ रुपये से ज्यादा का पेशन घोटाला करने का आरोप लगाया था. प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 धारा 13(1)D ,13(2) के तहत परिवाद पदायर किया था. उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय, उमा शशि शर्मा, रमेश मेंदोला, ललित पोरवाल, शंकर लालवानी, समीर चिटनिस, कल्याण दिवांग, मधु महादेव वर्मा, उस्मान पटेल, मेघा खानविलकर, सूरज केरो, नीतीश व्यास, संजय शुक्ला, वी के जैन आदि के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी.

पेंशन घोटाले की जांच करवाने की तैयारी में प्रदेश सरकार, कैलाश विजयवर्गीय तक पहुंच सकती है जांच की आंच

कोर्ट के आदेश पर यह केस बंद: इंदौर जिला न्यायालय के 22 वें अपर सत्र न्यायाधीश मुकेश राय की कोर्ट में यह केस विचाराधीन था. जिसकी गुरुवार को सुनवाई हुई. इस मामले में बीते 17 सालों से राज्य सरकार की ओर से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर यह केस बंद कर दिया गया है. बता दें कि जब यह घोटाला उजागर हुआ तब इंदौर के महापौर कैलाश विजयवर्गीय थे.
Indore Pension Scam Case, Big Relief to kailash Vijayvargiya, Indore pension Scam Case Closed

Last Updated : Sep 2, 2022, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.