ETV Bharat / city

Indore Leopard Terror: परिवार के साथ सो रही बच्ची को उठाकर भागा तेंदुआ, पिता का संघर्ष भी न आया काम, बच्ची की मौत

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 4:35 PM IST

घर के बाहर अपने माता-पिता के साथ सो रही 7 साल की बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया. बच्ची को घायल अवस्था में परिजनों ने लाठी ,डंडों से तेंदुए से संघर्ष के बाद छुड़ा लिया. इलाज बच्ची को लेकर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे. यहां उसकी मौत हो गई.

Indore Leopard Terror
तेंदुआ का आतंक

इंदौर। रात को माता-पिता और भाई-बहन के साथ सो रही 7 साल की एक बच्ची की गर्दन दबाकर तेंदुआ (Leopard) उठाकर ले जाने लगा. बच्ची ने जब शोर मचाया तो बेटी की जान बचाने के लिए माता-पिता और मासूम भाई-बहन तेंदुए (Leopard) से जा भिड़े. परिवार के हमले से घबराकर तेंदुआ (Leopard) बच्ची को वहीं छोडक़र भाग गया, बच्ची को घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. यहां उसकी मौत हो गई. घटना सिमरोल थाना क्षेत्र की है.

परिवार के साथ सो रही बच्ची को उठाकर भागा तेंदुआ

बच्ची को छोड़कर भागा: जंगल के पास बसे सिमरोल (Simrol) के मेंडल गांव में रहने वाला राजू घर के बाहर पत्नी और बच्चों के साथ सो रहा था. इस दौरान वहां तेंदुआ (Leopard) आ पहुंचा और उसने बच्ची रूबिना की गर्दन पकड़ ली . रूबिना ने जब शोर मचाया तो राजू, उसकी पत्नी और बच्चे भी जाग गए. तेंदुआ रूबिना को जंगल की ओर लेकर भाग रहा था इसी दौरान राजू और उसके परिवार ने शोर मचाने के साथ डंडे और पत्थरों से उस पर हमला किया. आसपास के ग्रामीणों ने भी तेंदुए का पीछा करने लगेा. इस दौरान तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया. बच्ची को घायल अवस्था में लेकर परिजन इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. बच्ची के गले में गहरा घाव होने और ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई.

घर के पास से बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, खून से लथपथ मिला शव

गांव में तेंदुए की दहशत: परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस के साथ वन विभाग को दी. बताया गया कि सिमरोल क्षेत्र ( Simrol area) के जंगल से घिरे कई गांवों में तेंदुओं (Leopard) की दहशत है. तेंदुए अकसर किसानों के पालतू जानवरों का शिकार करने गांवों में घुस आते हैं. भेरूघाट के खंडवा रोड पर भी कई बार तेंदुए भटकते हुए देखे जा चुके हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस ने इस मर्ग कायम कर लिया है. वन विभाग की टीम भी तेंदुए की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.